Entertainment

मिस्टर एंड मिसेज परशुराम में इमोशंस और एक्शन का बैलेंस, शांभवी सिंह ने साझा किया अनुभव

मुंबई। स्टार प्लस के आने वाले शो मिस्टर एंड मिसेज परशुराम में शालिनी का किरदार निभा रहीं एक्ट्रेस शांभवी सिंह इस प्रोजेक्ट को बेहद खास और क्रिएटिव तौर पर संतोष देने वाला बताती हैं। चैनल और शो के साथ काम करने के अपने अनुभव को साझा करते हुए शांभवी ने कहा कि इसकी कहानी सिर्फ एक्शन तक सीमित नहीं है, बल्कि इससे कहीं आगे जाकर इमोशंस और रिश्तों को भी खूबसूरती से दिखाती है।

वह कहती हैं, “यह वाकई बहुत खास और एक्साइटिंग लग रहा है। मिस्टर एंड मिसेज परशुराम सिर्फ एक्शन तक सीमित नहीं है, बल्कि इसमें इमोशंस, रिश्ते और रोज़मर्रा की जद्दोजहद गहराई से जुड़ी हुई है, जो हर उम्र के दर्शकों को जोड़ती है। ऐसे शो का हिस्सा बनना जो दिल और रोमांच के बीच अच्छा बैलेंस बनाता हो, क्रिएटिव तौर पर बहुत सुकून देता है। मैं खुद को खुशकिस्मत मानती हूं कि मुझे ऐसे प्रोजेक्ट से जुड़ने का मौका मिला, जो एंटरटेन करने के साथ-साथ लोगों को इमोशनली भी छूता है।”

अपने किरदार शालिनी, जो शिवप्रसाद की पत्नी हैं, के बारे में बात करते हुए शांभवी बताती हैं कि इस रोल में एक शांत लेकिन मजबूत ताकत छिपी हुई है। वह कहती हैं, “शालिनी मजबूत होते हुए भी सौम्य है, जमीन से जुड़ी हुई है लेकिन उम्मीद से भरी हुई भी। वह प्यार, परिवार और ईमानदारी में गहराई से विश्वास करती है। उसकी ताकत किसी आक्रामकता से नहीं आती, बल्कि उसकी सहनशीलता, करुणा और इमोशनल समझ से आती है। वह ऐसी महिला है जो चुपचाप सबको जोड़कर रखती है और साथ ही अपने उसूलों के लिए मजबूती से खड़ी रहती है।”

शालिनी और शिवप्रसाद के रिश्ते पर बात करते हुए वह आगे कहती हैं, “उनकी शादी भरोसे, सादगी और सच्ची साथ निभाने की भावना पर टिकी है। वे परफेक्ट नहीं हैं, उनके बीच मतभेद, डर और कमजोरियां भी हैं, लेकिन जो बात उन्हें खास बनाती है वह यह है कि वे हर दिन एक-दूसरे को चुनते हैं। उनका रिश्ता इसलिए सच्चा लगता है क्योंकि यह रोज़मर्रा के उन रिश्तों को दर्शाता है, जहां समझ, त्याग और साझा सपनों के साथ प्यार धीरे-धीरे मजबूत होता जाता है।”

इस रोल के लिए ज़रूरी लेयर्ड परफॉर्मेंस पर बात करते हुए शांभवी कहती हैं, “यह वाकई सबसे दिलचस्प चैलेंजेस में से एक है, क्योंकि एक एक्टर के तौर पर मुझे सब कुछ पता होता है, लेकिन शालिनी को नहीं। मुझे हर वक्त उसकी इमोशनल सच्चाई में रहना होता है और सिर्फ उसी पर रिएक्ट करना होता है, जो वह देखती और महसूस करती है। शिवप्रसाद के साथ उसकी मासूमियत, भरोसा और इमोशनल सेफ्टी उसकी जर्नी को और भी लेयर्ड और खूबसूरत बना देती है।”

मिस्टर एंड मिसेज परशुराम का प्रीमियर 3 फरवरी को रात 8:30 बजे, सिर्फ़ स्टार प्लस पर होगा।

Related Articles

Back to top button