Chhattisgarh

मिनीमाता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालको में 77वां गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से संपन्न

कोरबा। शहर के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान मिनीमाता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालको में 77वां गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास, गरिमा और देशभक्ति के वातावरण में भव्य रूप से आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह देशभक्ति गीतों के साथ हुआ, जिससे विद्यालय परिसर देशप्रेम की भावना से सराबोर हो उठा। इस अवसर पर समारोह के मुख्य अतिथि कल्याण शिक्षण समिति के संरक्षक दुष्यंत शर्मा उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि द्वारा महान समाजसेविका एवं प्रेरणास्रोत मिनीमाता जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन करने के साथ हुई। इसके पश्चात मुख्य अतिथि ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। ध्वजारोहण के उपरांत राष्ट्रगान गाया गया, जिसमें विद्यालय के विद्यार्थियों, शिक्षकों, अभिभावकों एवं उपस्थित नागरिकों ने सामूहिक रूप से भाग लिया। इस दौरान पूरा परिसर “वंदे मातरम्” और “भारत माता की जय” के उद्घोष से गूंज उठा।

समारोह को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्राचार्य बी के सिंह ने अपने उद्बोधन में विद्यालय की शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं नैतिक प्रगति पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि मिनीमाता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आज एक छोटे पौधे से विकसित होकर एक विशाल वृक्ष का रूप ले चुका है, जो निरंतर ज्ञान, संस्कार और अनुशासन की छाया विद्यार्थियों को प्रदान कर रहा है। उन्होंने शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के समर्पण की सराहना करते हुए भविष्य में और बेहतर परिणामों की आशा व्यक्त की।

मुख्य अतिथि दुष्यंत शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के त्याग और बलिदान से हमें जो गणतंत्र प्राप्त हुआ है, उसकी रक्षा और सम्मान करना प्रत्येक भारतीय का कर्तव्य है। उन्होंने विद्यार्थियों से संविधान के मूल्यों को अपने जीवन में अपनाने, अनुशासन में रहकर अध्ययन करने और देश के जिम्मेदार नागरिक बनने का आह्वान किया। उन्होंने शिक्षा को समाज निर्माण की सबसे मजबूत नींव बताते हुए विद्यालय परिवार के प्रयासों की सराहना की।

समिति के सचिव गिरीश शर्मा ने गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि संविधान केवल एक ग्रंथ नहीं, बल्कि हमारे अधिकारों और कर्तव्यों का मार्गदर्शक है। सभी नागरिकों को इसका सम्मान करते हुए राष्ट्रहित में कार्य करना चाहिए।

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति गीत, नृत्य, समूहगान और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं, जिन्हें उपस्थितजनों ने खूब सराहा। बच्चों की प्रस्तुतियों ने स्वतंत्रता, एकता और राष्ट्रीय गौरव का संदेश दिया।

इस अवसर पर कल्याण शिक्षण समिति के कोषाध्यक्ष केशव कुर्रे, समिति सदस्य गुमान सिंह कंवर, रामदास बरेठ सहित बड़ी संख्या में अभिभावक, गणमान्य नागरिक, शिक्षकगण एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे। समारोह का समापन राष्ट्र के उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ किया गया।

Related Articles

Back to top button