Chhattisgarh

नकली नोट छाप कर बाजार में खपाने वाले दो आरोपी जेल दाखिल

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

बलौदाबाजार भाटापारा – मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर नकली नोट छापकर बाजार में खपाने वाले दो आरोपियों को थाना लवन पुलिस ने विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया। वहीं इस प्रकरण में एक आरोपी फरार है , जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।


पुलिस अधीक्षक कार्यालय से इस संबंध में मिली विस्तृत जानकारी के अनुसार गत दिवस सात नवम्बर को मुखबिर द्वारा सूचना मिला कि लवन नगर में कुछ लोग जाली नोट लेकर आये हैं तथा उसे लवन मार्केट एरिया में खपाने वाले हैं। मुखबिर की सूचना पर थाना लवन पुलिस द्वारा लवन बाजार , जिला सहकारी बैंक के पीछे खंडहर में दबिश देकर दो आरोपियों को जाली नोट के साथ पकड़ा गया। दोनों आरोपियों का विधिवत तलाशी लेने पर क्रमशः 500 रूपये , 200 रूपये एवं 100 रूपये के नोट सहित कुल 6400 नकली नोट दोनों आरोपियों से बरामद किया गया। प्रकरण में थाना लवन में अपराध क्रमांक 519/2024 धारा 178 ,180 , 181, 3(5) बीएनएस का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

दोनों आरोपियों से विस्तृत पूछताछ किये जाने पर द्वारा अपने एक अन्य आरोपी साथी के साथ मिलकर पूरी योजनाबद्ध तरीके से एक रंगीन प्रिंटर मशीन खरीदना एवं उस मशीन एवं प्रिंटर पेपर का उपयोग करते हुये 100 रूपये , 200 रूपये एवं 500 रूपये के नकली नोट छापना बताया गया। इस प्रकरण में इन दोनों के अलावा तीसरा आरोपी भी शामिल है , जो इन्हीं की तरह नकली नोट खपाने के लिये कहीं निकला हुआ है , जिसकी पता तलाश जारी है। आरोपियों से पूछताछ पर यह भी पता चला कि यह लोग नोट छापने का प्रिंटिंग मशीन , प्रिंटिंग कागज पेपर एवं उसमें प्रिंट किया गया बहुत सारा नकली नोट को विनायक नगर भाठागांव रायपुर स्थित अपने किराये के मकान में रखा गया है , जिस पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल उक्त मकान में दबिश देकर 2,26,000 रूपये का नकली नोट , इसे छापने में इस्तेमाल प्रिंटर मशीन एवं प्रिंटर कागज बरामद किया गया है।

पुलिस द्वारा इस सम्पूर्ण कार्यवाही में आरोपियों से कुल 2,32,400 रुपये का नकली नोट बरामद किया गया है। मामले में एक आरोपी फरार है , जिसकी पता तलाश की जा रही है तथा प्रकरण विवेचना में है। प्रकरण में गिरफ्तार दोनों आरोपी भुवन साहू और तुषार साहू को थाना लवन पुलिस ने आज विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।

गिरफ्तार आरोपीगण –

भुवन साहू उर्फ़ भूपेश उम्र 25 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 07 लवन , तुषाल साहू उर्फ़ सोनू उम्र 26 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 07 लवन , थाना – लवन , जिला – बलौदाबाजार भाटापारा (छत्तीसगढ़)।

Related Articles

Back to top button