Madhyapradesh

जेल में बंद कैदी का कमाल, हाईस्कूल की परीक्षा में लाए चौंकाने वाले नंबर

इटावा. जिला कारागार में बंद कैदी ने हाई स्कूल की परीक्षा में काफी मेहनत की और उसके बाद उसने परीक्षा को पास करते हुए लोगों को चौंकाने का काम किया. कैदी ने फर्स्ट डिवीजन के साथ हाई स्कूल की परीक्षा को अच्छे नंबरों से पास किया.

इटावा में कैदी के जब्बे को लोग सलाम कर रहे हैं. जेल में बंद कैदी ने मेहनत की और उसके बाद हाई स्कूल की परीक्षा को अच्छे नंबरों के साथ पास किया. बताते चले की कानपुर देहात जिले के थाना डेरापुर ग्राम जरौली करणपुरा के रहने वाले कुलपति पुत्र संतोष को औरैया की पुलिस ने धारा 302, 364, 201, 34 IPC के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया था. जिसके बाद कैदी को इटावा जिला कारागार में 10 नवंबर 2023 को लाया गया था.

जिला कारागार में बंद कुलपत नाम के कैदी ने हाई स्कूल की परीक्षा को लेकर जेल अधीक्षक कुलदीप भदोरिया से गुहार लगाई थी कि उसकी पढ़ाई करने में मदद की जाए. इसके बाद जेल प्रशासन के द्वारा पठन-पाठन के लिए शिक्षा सामग्री उपलब्ध कराई गई. छात्र ने हाईस्कूल की परीक्षा में अच्छे से तैयारी की और रोल नंबर 1254506056 के साथ परीक्षा दी. कल यूपी बोर्ड का परिणाम घोषित हुआ और कुलपत ने 600 में से 469 अंक यानी 78% लाकर सभी को चौंका दिया. जब इस बात की जानकारी कुलपत को हुई तो उसके चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई. वहीं जेल अधीक्षक ने भी छात्र को उसकी सफलता को लेकर बधाई दी.

Related Articles

Back to top button