विजयपुर थाना क्षेत्र के आरोदा गांव का मामला: किराया मांगने पर दबंग ने की ई-रिक्शा ड्राइवर से मारपीट, FIR

[ad_1]
श्योपुर7 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

किराया मांगने पर एक दबंग ने ई-रिक्शा ड्राइवर के साथ मारपीट कर दी और आरोपी ने गालियां देकर उसे जान से मारने की धमकी भी दे डाली। फरियादी ड्राइवर की शिकायत पर मानपुर थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
मामला विजयपुर थाना इलाके के आरोदा गांव का है। बताया गया है कि, फरियादी ई- रिक्शा ड्राइवर बंटी पुत्र मूला राठौर निवासी अरोदा, रोजाना की तरह सोमवार को भी ई-रिक्शा लेकर आरोदा गांव से विजयपुर की तरफ जा रहा था। तभी आरोपी विश्राम पुत्र गुलाब धाकड़ निवासी आरोदा ने रास्ते में ई-रिक्शा रोक लिया और उसमें बैठ गया। फरियादी ड्राइवर ने किराया मांगा तो आरोपी आग बबूला हो उठा और फरियादी की लात भूतों से मारपीट करके उसे गालियां देने लगा। शिकायत मिलने के बाद विजयपुर थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करके, जांच सहायक उपनिरीक्षक महावीर कंसाना को सौंपी है। इस बारे में सहायक उपनिरीक्षक महावीर कंसाना का कहना है कि, किराया देने की बात पर आरोपी ने फरियादी ड्राइवर के साथ मारपीट की है, शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है, जांच की जा रही है।
Source link




