Chhattisgarh

मतदान दलों का स्वागत किया विद्यार्थियों नेशा उ मा वि मड़वा की अनूठी पहल, कहा – स्वस्थ व मजबूत लोकतंत्र में निवार्चन प्रक्रिया से जुड़े हर व्यक्ति महत्वपूर्ण

जांजगीर-चांपा, 23 फरवरी। निष्पक्ष व शांतिपूर्ण निर्वाचन के साथ मतदान प्रक्रिया को निर्विघ्न संपन्न कराने मतदान दलों को दूरदर्शिता, धैर्य व जिम्मेदारी के साथ कार्य करना पड़ता है। त्रिस्तरीय पंचायत तरह मतदान दल प्रमुख धुरी हैं। इसलिए इन्हें प्रोत्साहित कर उनका मनोबल बढ़ाने के लिए अनोखी पहल बलौदा विकासखंड अंतर्गत ग्राम मड़वा में की गई।

मतदान केन्द्र क्रमांक 141, 142 व 143 के मतदान दलों सहित कोटवारों व पुलिस जवानों का शासकीय उमावि मड़वा परिवार द्वारा स्वागत किया गया व इनके लिए अन्य व्यवस्था बनाई गई। व्याख्याता दीपक कुमार यादव के पहल से प्रभारी प्राचार्य योगेन्द्र शुक्ला, सहायक शिक्षक विज्ञान आशुतोष शर्मा, तेज सिंह कंवर सहित छात्रा पूर्वशी साहू, सोनाली ने बुके देकर उनका स्वागत किया।

प्रभारी प्राचार्य द्वारा सभी दलों से उनके रहने, बिजली, पानी, शौचालय आदि व्यवस्था के बारे में अवगत कराया गया एवं उन्हें बताया गया कि संस्था में उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं आयेगी। शासकीय उमावि मड़वा, शासकीय पूमावि मड़वा व शासकीय प्राशा मड़वा के मतदान केन्द्र के दलों ने कहा कि ऐसा स्वागत पहली बार हुआ है जिससे वे प्रफुल्लित है व अपने दायित्व का निर्वहन बेहतर ढंग से करेंगे।

Related Articles

Back to top button