Chhattisgarh

मतदाता जागरूकता के लिये राज्यपाल डेका ने की अपील

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

रायपुर – महामहिम राज्यपाल रमेन डेका ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मतदाताओं से अपील की है कि लोकतंत्र के प्रति अपने कर्त्तव्य और जिम्मेदारियों को लेकर सचेत रहें और अपने बहुमूल्य मत का उपयोग लोकतंत्र की मजबूती और देश के विकास में अपनी भागीदारी निभाने के लिये करें।

उन्होंने कहा एक सफल लोकतंत्र के लिये यह जरूरी है कि हर युवा भारतीय नागरिक स्वयं को मतदाता के रूप मे पंजीकृत कराये और समय-समय पर होने वाले निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग भी करें। राज्यपाल डेका ने कहा कि आज का दिन मतदाताओं की जागरूकता के लिये समर्पित है। हमारा देश , विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है। प्रजातंत्र को सुदृढ़ और सुरक्षित बनाने के लिये हमे धर्म , वर्ग , जाति समुदाय , भाषा अथवा अन्य किसी प्रलोभन से प्रभावित हुये बिना निष्पक्ष , स्वतंत्र और भयरहित होकर मतदान करना चाहिये।

Related Articles

Back to top button