Chhattisgarh
मकर संक्रांति पर्व: जांजगीर में भंडारे का आयोजन, जिलेवासियों से की गई अपील

जांजगीर, 13 जनवरी। मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर जिला मुख्यालय जांजगीर में जाज्वल्य देव गणेश सेवा समिति और राजा गणेश उत्सव समिति द्वारा भैरव बाबा मंदिर, शनि मंदिर भीमा तालाब के पास भंडारे का आयोजन किया गया है।
आयोजन समिति के सदस्यों ने जिलेवासियों से अपील की है कि वे मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर आयोजित भंडारा में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं। यह आयोजन प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी आयोजित किया गया है, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों के शामिल होने की उम्मीद है।
आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि भंडारे में विभिन्न प्रकार के व्यंजन परोसे जाएंगे और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा। उन्होंने जिलेवासियों से अपील की है कि वे इस आयोजन में शामिल होकर मकर संक्रांति पर्व की भावना को समझें और इसका आनंद लें।
Follow Us