इंदौर में तैयार हो रही दिव्यांगों की भारतीय क्रिकेट टीम: 8 से 14 नवंबर तक टी-20 व टेस्ट मैच; 21 राज्यों में से सिलेक्ट होंगे क्रिकेटर

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore
- T20 And Test Matches From 8 To 14 November; Promising Cricketers Will Be Selected From 21 States
इंदौर2 मिनट पहले
सामान्य लोगों की तरह दिव्यांगों को भी क्रिकेट के प्रति बढ़ावा देने के लिए BCCI द्वारा देशभर में नेशनल क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में इंदौर में भी 8 से 14 नवम्बर तक इंदौर के एमरल्ड हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल में टूर्नामेंट का आयोजन होगा। इसमें मप्र सहित 9 राज्यों के दिव्यांगों की टीमें भाग लेंगी। खास बात यह कि इसमें इंदौर के भी आठ खिलाड़ी हैं। टूर्नामेंट के लिए BCCI की स्पेशल विंग DACCI (Differently Abled Cricket Council of India) इनमें से अच्छा परफॉरमेंस देने वाले खिलाड़ियों का दिव्यांगों की भारतीय क्रिकेट टीम के लिए चयन करेगी।

चयन के लिए अभी दिव्यांगों की एक सीरिज लखनऊ में चल रही है। यह टूर्नामेंट अलग-अलग राज्यों के साथ रणजी ट्रॉफी की तरह जोनवार हो रही है। इसमें सेंट्रल जोन में मप्र, छत्तीसगढ़, उप्र, उत्तराखण्ड और राजस्थान की टीमें रहेंगी। ऐसे ही नार्थ जोन में जम्मू कश्मीर, पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश की टीमें रहेंगी। इस तरह चार से पांच राज्यों की एक टीम बनेंगी। कुल 21 राज्य हैं जिनसे भारतीय टीम तैयार होगी। टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए आने वाले खिलाड़ी राऊ स्थित इंद्रप्रस्थ होटल में ठहरेंगे।
टी-20 के 7 मैच होंगे
इस बड़े और रोचक टूर्नामेंट को इंदौर में आयोजित कराने व दिव्यांगों को प्रोत्साहित करने के लिए कलेक्टर मनीष सिंह व निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल की खास भूमिका है। टूर्नामेंट का आयोजन मुख्य रूप से रोटरी क्लब ऑफ इंदौर आदर्श द्वारा किया जा रहा है। अध्यक्ष मोनिका ज्ञानेंद्र पुरोहित, लायंस क्लब ऑफ इंदौर शताब्दी की अध्यक्ष पुष्पा शर्मा सहित अन्य संस्थाओं का भी सहयोग रहेगा। मुख्य अतिथि अशोक ध्यानचंद होंगे। इसके साथ ही भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान संध्या अग्रवाल कमेंट्रेटर सुशील दोशी सहित अन्य उपस्थित रहेंगे। 8 से 11 नवंबर तक लोकल टूर्नामेंट होगा। फिर 12 से 14 नवम्बर तक मेन टूर्नामेंट होगा। 14 नवम्बर को फाइनल होगा। इसमें 7 मैच टी-20 के होंगे। 9 से 11 नवम्बर तक एक टेस्ट व एक वन डे मैच होगा।
पहले राउण्ड में मप्र व उप्र का टेस्ट मैच
पहले राउण्ड में मप्र व उप्र का टेस्ट मैच होगा। इसमें इंदौर के 8 से 10 खिलाड़ी वन डे में तथा जोनल में 4 खिलाड़ी हैं। इसमें अलग-अलग राज्यों की टीमें मर्ज होकर खेलेंगी। मप्र की टीम के कुप्तान कमल कंचोले होंगे जबकि अन्य खिलाड़ी अजय यादव, कृष्णपाल मुवेल, गोलू चौधरी, आरिफ देहलवी, संतोष जायसवाल, शहजाद अली, रविश उमठ, शरीफ शेख, अनिल मकवाना व राहुल कंगाली होंगे। ये सभी खिलाड़ी टेस्ट और वन डे मैच में खेलेंगे। जोनल टीम में कमल कंचोले, अजय यादव व कृष्णपाल मुवेल होंगे।
Source link