भिलाई में स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रैकेट, पुलिस की बड़ी कार्रवाई — 5 लड़कियां और 4 ग्राहक सहित 9 हिरासत में

भिलाई, 25 अक्टूबर । भिलाई में एक बार फिर स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का धंधा पकड़ा गया है। पुलिस ने शनिवार को जुंवानी स्थित चौहान बिजनेस पार्क की तीसरी मंजिल पर संचालित लॉरेंज और लीवेलनेस नामक दो स्पा सेंटरों में दबिश दी। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 5 युवतियों और 4 ग्राहकों को हिरासत में लिया।
मिली जानकारी के अनुसार, दोनों स्पा सेंटरों में कई दिनों से सेक्स रैकेट चलने की शिकायतें मिल रही थीं। एडिशनल एसपी पद्मश्री तंवर के नेतृत्व में दुर्ग सीएसपी भारती मरकाम और स्मृतिनगर चौकी पुलिस की टीम ने योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई की। पहले एक पुलिस पाइंटर को ग्राहक बनाकर भेजा गया था। उसके सिग्नल देने के बाद पुलिस टीम ने दोनों स्पा सेंटरों पर एक साथ छापा मारा।
पुलिस के पहुंचते ही स्पा सेंटरों में अफरा-तफरी मच गई। किसी को भी बाहर जाने नहीं दिया गया। जांच में पाया गया कि यहां लंबे समय से देह व्यापार का काम चल रहा था। कार्रवाई के दौरान लॉरेंज स्पा सेंटर से 3 लड़कियां, 2 ग्राहक, 1 मैनेजर और 1 वर्कर को पकड़ा गया, जबकि लीवेलनेस स्पा सेंटर से 2 लड़कियां, 2 ग्राहक, 1 मैनेजर और अन्य लेडी वर्कर्स को हिरासत में लिया गया।
पुलिस टीम ने सभी को स्मृतिनगर चौकी लाकर पूछताछ की। अधिकारियों ने बताया कि यह इलाका सुपेला थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है, जहां कई स्पा सेंटर हैं और इससे पहले भी इस तरह की गतिविधियां पकड़ी जा चुकी हैं। लगातार कार्रवाई के बावजूद यहां देह व्यापार का धंधा जारी रहने से पुलिस अब कड़ी निगरानी की तैयारी में है।
एडिशनल एसपी पद्मश्री तंवर ने बताया कि पुख्ता सूचना के आधार पर रेड की गई। दोनों स्पा सेंटरों में सेक्स रैकेट चलने के सबूत मिले हैं। उन्होंने बताया कि स्पा सेंटर में मिली लड़कियों को सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के अनुसार पीड़िता मानकर कार्रवाई की जा रही है। पूछताछ के बाद उन्हें उनके घर या सुरक्षित सखी सेंटर में भेजा जाएगा।
पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि इस नेटवर्क के पीछे कौन लोग हैं और किस स्तर तक यह रैकेट संचालित किया जा रहा था। मामले में दोनों स्पा सेंटर संचालकों के खिलाफ केस दर्ज करने की तैयारी की जा रही है।









