भोपाल झील प्रकोष्ठ के काम पर कांग्रेस की आपत्ति: शाहपुरा झील किनारे सड़क के लिए मिट्टी बिछा दी; बांस के कई पेड़ भी काटे

[ad_1]
भोपालएक घंटा पहले
भोपाल नगर निगम के झील प्रकोष्ठ के अफसरों को विपक्ष ने एक बार फिर घेरा है। शुक्रवार दोपहर शाहपुरा झील किनारे सड़क के लिए मिट्टी बिछाने और बांस के कई पेड़ काटने पर कांग्रेस ने आपत्ति ली है और इसकी शिकायत की है। आरोप है कि व्यक्ति विशेष को फायदा पहुंचाने के लिए झील किनारे मिट्टी बिछाई जा रही है और पेड़ काटे जा रहे हैं, जो कि सरासर गलत है। इधर, झील प्रकोष्ठ से जुड़े अफसर मामले में कुछ भी कहने से बच रहे हैं।
नेता प्रतिपक्ष शबिस्ता जकी ने बताया कि शाहपुरा लेक में झील के अंदर मिट्टी डालकर सड़क बनाई जा रही है। वहीं, आम्रपाली परिसर में पेड़ काटे जा रहे हैं। इसे तत्काल रोका जाना चाहिए। संबंधित अधिकारियों को कल ही हुई परिषद की मीटिंग में निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने चेतावनी दी थी। बावजूद मनमर्जी से काम किए जा रहे हैं।
अफसरों ने बताया- सीवेज लाइन बिछा रहे
नेता प्रतिपक्ष जकी के अनुसार, जानकारी सामने आने के तुरंत बाद झील प्रकोष्ठ के संतोष गुप्ता से बात की गई। उन्होंने सीवेज लाइन बिछाने की बात बताई। आशंका है कि किसी व्यक्ति विशेष को फायदा पहुंचाने के लिए झील किनारे मिट्टी डाली जा रही है, जबकि यह सही नहीं है। बांस के पेड़ भी कटवा दिए हैं।
अफसर बोले- अभी व्यक्त हूं
मामले में झील संरक्षण प्रकोष्ठ के प्रभारी अधीक्षण यंत्री संतोष गुप्ता से जब बात की गई तो उन्होंने व्यस्त होने का हवाला दिया और बाद में बात करने को कहा।
Source link