बालाघाट में कपड़े और फर्नीचर दुकान में आग: 20 लाख रुपए से ज्यादा का सामान जलकर खाक, दुकानदार ने कहा- मुआयना करने नहीं पहुंचे अधिकारी

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Balaghat
  • Goods Worth More Than Rs 20 Lakh Burnt To Ashes, The Shopkeeper Said The Officials Did Not Come To Inspect

बालाघाट9 घंटे पहले

मुख्यालय परसवाड़ा के वनांचल ग्राम चंदना मुख्य मार्ग से लगी एक दुकान में भीषण आग लग गई। इससे लाखों का सामान जलकर राख हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना लगभग 11 बजे हुई। ग्रामीणों का कहना है कि दुकान के मालिक ग्राम घोड़ादेही निवासी उमेश बिठले किसी कार्य को लेकर छिंदवाड़ा में थे। परिजनों में केवल दुकान पर उनकी मां के साथ मौसी थी।

ग्रामीणों का कहना है कि जब आग को देखा तब उमेश की मां ने चीख पुकार करते हुए आवाज लगाई। इसके पश्चात ग्रामीण आग बुझाने के लिए दौड़े। कुछ बर्तनों और कुछ पंप लगाकर पानी से भी आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन आग कि लपटे भयानक हो गई, तो ग्रामीण दुकान से बाहर आ गए।

20 लाख रुपए का सामान जलकर खाक

बताया जा रहा है कि दुकान के ऊपर के फ्लोर पर रखे कपड़े का सामान, गद्दे, बर्तन और फर्नीचर पूरी तरह से जल गए। वहीं घर को भी नुकसान पहुंचा है। नीचे के चार दुकानों पर लगी आग पर काबू पाते हुए केवल नाम मात्र के कुछ सामान ग्रामीण निकाल पाए। ग्रामीणों ने बताया कि नीचे के चारो दुकान और ऊपर के फ्लोर पर 20 लाख रुपए का सामान रखा हुआ था, जो पुरी तरह जलकर खाक हो गया।

मुआयना करने तक नहीं पहुंचे राजस्व अधिकारी

ग्राम चंदना के दुकानदार उमेश बिठले ने बताया कि आग लगने की सुचना देने के लिए जब परसवाड़ा तहसीलदार को सूचना देने का प्रयास किया, तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया। सूचना मिलने के बाद भी मुआयना करने के लिये मौके पर नहीं पहुंचे। उमेश बिठले ने इसकी शिकायत सीएम हेल्पलाइन 181 और बैहर एसडीएम तन्मय वशिष्ट शर्मा से की है।

मौके पर पहुंचे परसवाड़ा पुलिस के नगर निरीक्षक जितेंद्र बघेल का कहना है कि घोड़ादेही निवासी रमेश बिठले की दुकान में आग लगने की सूचना पर मौके पर पहुंचे है। मामले की जांच की जा रही है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button