Business
RAIPUR NEWS : कांग्रेस का महाधिवेशन राजधानी में, सोनिया, राहुल गांधी समेत ये दिग्गज नेता होंगे शामिल
रायपुर ,04दिसंबर। कांग्रेस की संचालन समिति की पहली बैठक आज रविवार को दिल्ली में आयोजित की गई थी, जहां ये निर्णय लिया गया कि कांग्रेस का दूसरा महाधिवेशन छत्तीसगढ़ के रायपुर में होगा। ये महाधिवेशन अगले साल यानी 2023 में 2 फरवरी से 4 फरवरी तक रायपुर में होगा। तीन दिवसीय इस महाधिवेशन में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकाजुर्न खड़गे सहित देशभर से दिग्गज कांग्रेस नेता शामिल होंगे।कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बताया कि अगले साल रायपुर में 2 फरवरी से 4 फरवरी तक कांग्रेस का तीन दिवसीय महाविधवेशन होगा। इस दौरान मौजूदा राजनीतिक, आर्थिक स्थिति की समीक्षा की जाएगी। साथ ही अगले लोकसभा चुनाव से पहले नये विचारों पर चर्चा की जाएगी।
Follow Us