Chhattisgarh

भाजपा नेता इंजी. रवि पाण्डेय ने नरियरा में की बैठक, ट्रीपल इंजन वाली सरकार बनाने का आह्वान

नरियरा, जांजगीर-चांपा, 14 जनवरी । प्रदेश भाजपा से नियुक्त नगर पंचायत नरियरा के प्रभारी इंजी. रवि पाण्डेय ने आज नरियरा पहुंचकर सामुदायिक भवन में भाजपा मंडल एवं कार्यकर्ताओं के साथ प्रत्याशी चयन हेतु लंबी बैठक ली।

बैठक को संबोधित करते हुए इंजी. रवि पाण्डेय ने कहा कि मोदी की गारंटी और विष्णु का सुशासन के डबल इंजन की सरकार के द्वारा देश और प्रदेश में विकास की गंगा बह रही है। उन्होंने आगे कहा कि आने वाले नगर पंचायत चुनाव में नरियरा में भाजपा की ट्रीपल इंजन वाली सरकार बनाकर यहां के समुचित विकास का मार्ग खोलना है।

इस अवसर पर पूर्व मंडल अध्यक्ष विष्णु कश्यप, वरिष्ठ भाजपा नेता कृष्ण कुमार सिंगसर्वा, युवा नेता आकाश सिंह ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन शत्रुहन राठौर एवं आभार प्रदर्शन मंडल अध्यक्ष प्रमोद कौशिक ने किया।

बैठक में प्रमुख रूप से संतोषी दुबे, संतोषी सिंह, अजय निर्मलकर, सतीश शर्मा, राकेश कहरा, रामायण धीवर, हरि निर्मलकर, संजय त्रिपाठी, रामलाल राठौर, त्रिभुवन कैवर्त कार्तिक रात्रे, पुनम दुबे, संतोषी बरेठ, रामकुमार निर्मलकर, कांतिकुमार निर्मलकर, रामायण निर्मलकर, गोरे राठौर, कोमल सिंह, कन्हैया साहू, हरिदयाल मौर्य, रूपेश राठौर, जगराम यादव, नंदलाल पटेल, महेन्द्र दुबे, हरवजन गोड, सी.आर. सिन्हा, संतोषकुमार बंजारे, मनोहर राठौर, डी.आर बर्मन, रामप्रताप कैवर्त सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button