महिला ऊर्जा हेल्प डेस्क का शुभारंभ: सुरवाया थाने में स्कूली बच्चों ने किया भ्रमण, गुड़ टच और बेड टच के बारे में भी जाना

[ad_1]
शिवपुरी41 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

शिवपुरी जिले के सुरवाया थाना में ऊर्जा महिला हेल्प डेस्क की शुरुआत को गई। इसका उद्घाटन बीते शाम शिवपुरी कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह और शिवपुरी पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चन्देल ने थाना सुरवाया पहुंचकर किया। इसी दौरान एसपी राजेश सिंह चंदेल ने सुरवाया थाने पर आने जाने वाली महिलाओं और बच्चियों के लिए शिकायत पत्र के लिए एक शिकायत पेटी रखने के भी निर्देश दिए।
जिस पर अशिक्षित महिलाओं ने भी अपनी शिकायत करने के लिये एक फोर्मेट बनाकर थाना पर रखने के लिए भी निर्देश दिए। ऊर्जा महिला हेल्प डेस्क में महिलाओं के लिए अलग से वाशरूम बनवाने के लिए निर्देश दिए।
इस मौके पर एसडीओपी महोदय करैरा संजय चतुर्वेदी, थाना प्रभारी सुरवाया रामेंद्र सिंह चौहान मय थाना स्टाफ, ऊर्जा महिला हेल्प डेस्क प्रभारी प्रिया यादव, प्रबंधक मध्यानचल ग्रामीण बैक सुरवाया दुर्गा सोनी, हाई स्कूल सुरवाया से मति अर्चना राय और माध्यमिक शिक्षक प्रदीप परमार, दामोदर प्रसाद एवं हाई स्कूल की करीब 25 बच्चियां उपस्थित रही।
उपस्थित बच्चियों को पहले थाने का भ्रमण कराकर थाने की कार्यशैली से परिचित कराया गया। इसके बाद उन्हें अपनी सुरक्षा के उपाय बताकर उन्हें गुड टच, बैड टच के बारे मे समझाइश दी गई।

Source link