बालिका से दैहिक शोषण करने का आरोपी जेल दाखिल

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
जांजगीर चाम्पा, 22 नवंबर – मुखबिर की सूचना पर नाबालिग बालिका को शादी करने का झांसा देकर दैहिक शोषण करने के आरोपी को नवागढ़ पुलिस ने गिरफ्तार त्वरित कार्यवाही करते हुये माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।
इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुये नवागढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक भास्कर शर्मा ने अरविन्द तिवारी को बताया कि थाना नवागढ़ क्षेत्र की नाबालिक बालिका विगत दिवस 16 नवम्बर को सुबह अपने घर से स्कूल जाने के लिये निकली थी , जो घर वापस नहीं पहुंची। जिस पर अज्ञात व्यक्ति के द्वारा बहला फुसलाकर अपहरण कर ले जाने के संदेह में थाना नवागढ़ में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 469/24 धारा 137(2) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया।
नाबालिक बालिका पर घटित अपराध को गंभीरता से लेते हुये विवेक शुक्ला (आईपीएस) पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा के निर्देशन में अपहृता का लगातार पता तलाश किया जा रहा था। इसी क्रम में मुखबिर से सूचना मिला कि अपहृता को आरोपी आदित्य टंडन नाम का व्यक्ति अपने साथ रायगढ़ तरफ ले गया है। मुखबिर की सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के कुशल मार्गदर्शन में तत्काल थाना स्तर से टीम गठित कर रायगढ़ तरफ भेजा गया था। पातासाजी के दौरान आरोपी आदित्य टंडन के पास से अपहृता को रायगढ़ से बरामद किया जाकर अपहृता का महिला पुलिस अधिकारी से कथन कराया गया। अपने कथन में अपहृता के द्वारा बताया गया कि आरोपी आदित्य टंडन के द्वारा शादी करने का झांसा देकर मोटर सायकल से रायगढ़ तरफ ले गया था और जबरन दैहिक शोषण किया।
प्रकरण में विवेचना के दौरान धारा 65 (1) बीएनएस , 4 , 6 पास्को एक्ट जोड़ा गया और आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक मोटर सायकल को बरामद किया गया। आरोपी के विरूद्ध धारा सदर अपराध सबूत पाये जाने से नवागढ़ पुलिस ने विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया। उपरोक्त कार्यवाही में नवागढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक भास्कर शर्मा , उपनिरीक्षक रमेश एक्का , आरक्षक बलराम यादव , टुकेश्वर डनसेना , कुलदीप खूंटे एवं थाना स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।
गिरफ्तार आरोपी –
आदित्य टंडन निवासी राछा , थाना – नवागढ़ , जिला – जांजगीर चांपा (छत्तीसगढ़) ।