Chhattisgarh

सूने घर का फायदा उठाकर छेड़छाड़ करने वाला आरोपी गिरफ्तार, शिवरीनारायण पुलिस की त्वरित कार्रवाई

जांजगीर-चांपा, 09 दिसंबर 2025। थाना शिवरीनारायण पुलिस ने महिला के साथ छेड़छाड़ करने के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी संजय कुमार खुंटे (उम्र 31 वर्ष), निवासी लोहर्सी, को गिरफ्तार कर आज न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। आरोपी के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 74 एवं 332(ख) के तहत अपराध दर्ज किया गया है।

घटना 06 दिसंबर 2025 की है, जब पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह घर के कमरे में अकेली थी। इसी दौरान आरोपी संजय कुमार खुंटे घर के अंदर घुस आया और गलत नीयत से उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने तुरंत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की।

शिवरीनारायण पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी की तलाश शुरू की और उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया, जिसके बाद उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार द्विवेदी, प्रआर तारिकेश पांण्डेय तथा आरक्षक नितिन द्विवेदी का महत्वपूर्ण योगदान रहा। पुलिस की त्वरित कार्यवाही से पीड़िता को न्याय मिल सका तथा क्षेत्र में सुरक्षा का संदेश भी गया।

Related Articles

Back to top button