Chhattisgarh

Korba Police ने दोस्त की हत्या के प्रयास में फरार आरोपी गोवर्धन को किया गिरफ्तार

0 आरोपी ने विवाद के चलते अपने ही मित्र को घायल किया, अब न्यायिक हिरासत में

कोरबा, 16 अगस्त। जिला कोरबा के थाना हरदीबाजार क्षेत्र में एक जघन्य घटना को अंजाम देने वाले आरोपी गोवर्धन कंवर (22 वर्ष) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने दिनांक 02 जून, 2025 को अपने ही दोस्त राहुल पटेल पर चाकू से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया था।

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार प्रार्थी राकेश कुमार पटेल द्वारा थाना हरदीबाजार में दर्ज कराई गई रिपोर्ट के अनुसार, घटना के दिन राहुल पटेल और आरोपी गोवर्धन कंवर के बीच तालाब के पास बैठकर बातचीत के दौरान विवाद हो गया। आरोपी ने राहुल को गाली-गलौज दी और उसे जान से मारने की धमकी दी। जब राहुल ने विरोध किया, तो गोवर्धन वहां से चला गया, लेकिन कुछ देर बाद चाकू लेकर वापस आया और उसने राहुल के गले और हाथ पर जानलेवा हमला कर दिया। राहुल के चिल्लाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उसे अस्पताल ले गए।

इस मामले में अपराध क्रमांक 94/2025 दर्ज कर धारा 296, 351(2), 109(1) BNS के तहत कार्रवाई की गई। 16 अगस्त, 2025 को मुखबीर सूचना के आधार पर आरोपी को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार किया और हमले में इस्तेमाल चाकू भी जब्त किया गया। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

Related Articles

Back to top button