खंडवा में 4 साल की मासूम से दुष्कर्म मामला: आरोपी दो दिन की पुलिस रिमांड पर, ठोस साक्ष्य जुटा रही पुलिस ताकि दरिंदे को जल्द सजा मिले

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Khandwa
- Accused On Police Remand For Two Days, Police Is Collecting Concrete Evidence So That The Poor Gets Punished Soon
खंडवा8 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

4 साल की मासूम से दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार आरोपी को पुलिस ने दो दिन की रिमांड पर लिया है। आरोपी से पूछताछ जारी है, घटनास्थल से पुलिस व फॉरेंसिक टीम साक्ष्य जुटाएं है। ताकि, आरोपी दरिंदे को जल्द सजा मिल सकें। वह किसी भी पहलू पर बच न सकें। आरोपी राजकुमार ने अपने साथ एक अन्य व्यक्ति का होना भी बताया था, वह कसरावद निवासी दीलिप उसका रिश्तेदार था। दरिंदे का आपसी विवाद था, जिसके कारण वह उसे फंसाना चाहता था लेकिन पुलिस ने सख्ती से पूछा तो अकेले ही वारदात को अंजाम देना बताया। पुलिस को न ही संदेही की लोकेशन मिली।
मासूम बच्ची का इलाज इंदौर के एक निजी अस्पताल में जारी है। पुलिस के मुताबिक, ज्यादती का शिकार मासूम को रिकवर होने में समय लगेगा। हालांकि, वह अपने पेरेंट्स व रिश्तेदार से इशारों में बात कह रही है। बच्ची के पिता का कहना है कि, वह दशहत में है,ज्यादा कुछ बोल नहीं पा रही है। दरिंदे को फांसी की सजा मिले, ताकि दोबारा कोई बेटी इन दरिंदो की हैवानियत का शिकार न हो। इधर, जनजातीय विकास मंच ने फास्ट ट्रैक कोर्ट में केस चलाने की मांग की। पीड़ित परिवार को हर संभव शासन स्तर से सहायता मिले, ताकि वह जीवन-यापन कर सकें।
Source link