Chhattisgarh

प्रीवेंटिव डिटेंशन इन एनडीपीएस के तहत दो महिला आरोपी जेल दाखिल

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

बलौदाबाजार भाटापारा – निरंतर मादक द्रव्यों के व्यापार में संलिप्त रहने वाली दो महिला आरोपियों के विरूद्ध जिला पुलिस द्वारा प्रेषित प्रतिवेदन के आधार पर पिट एनडीपीएस प्रीवेंटिव डिटेंशन इन एनडीपीएस के तहत संभाग आयुक्त रायपुर द्वारा निवारक निरोध का आदेश पारित किया गया। जेल वारंट बनने के उपरांत दोनों महिला आरोपियों को जेल दाखिल कर दिया गया।


पुलिस अधीक्षक कार्यालय से इस संबंध में मिली विस्तृत जानकारी के अनुसार पिट एनडीपीएस एक्ट के तहत महिला आरोपी रजनी दुबे एवं सावित्री दुबे को आयुक्त रायपुर संभाग रायपुर द्वारा छह माह जेल में निरुद्ध करने का आदेश पारित किया गया। दोनों महिला आरोपियों के विरुद्ध पिट एनडीपीएस प्रीवेंटिव डिटेंशन इन एनडीपीएस 1988 के तहत जिला बलौदाबाजार – भाटापारा पुलिस द्वारा प्रेषित प्रतिवेदन के आधार पर , आयुक्त रायपुर संभाग रायपुर द्वारा आरोपियों के खिलाफ छह माह तक निरूद्ध रखने का आदेश पारित किया गया। आदेश पारित होने के उपरांत दोनों महिला आरोपियों को जेल दाखिल कर दिया गया है। पुलिस के अनुसार आरोपी रजनी दुबे के विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्रमांक 199/2006 धारा 20बी एनडीपीएस एक्ट (जप्ती 14.450 किलोग्राम गांजा) , अपराध क्रमांक 232/2010 धारा धारा 20बी एनडीपीएस एक्ट (जप्ती 2075 ग्राम गांजा) एवं अपराध क्रमांक 816/2023 धारा 20बी एनडीपीएस एक्ट (जप्ती 1300 ग्राम गांजा) का प्रकरण पंजीबद्ध है। इसी प्रकार आरोपी सावित्री दुबे के विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्रमांक 198/2006 धारा 20बी एनडीपीएस एक्ट (जप्ती 09 किलो 350 ग्राम गांजा) , अपराध क्रमांक 118/2008 धारा 20बी एनडीपीएस एक्ट (जप्ती 20 ग्राम गांजा) और अपराध क्रमांक 816/2023 धारा 20बी एनडीपीएस एक्ट (जप्ती 1300 ग्राम गांजा) का प्रकरण पंजीबद्ध है।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम –

रजनी दुबे उम्र 58 वर्ष निवासी – भैंसापसरा (बलौदाबाजार) , थाना – सिटी कोतवाली और सावित्री दुबे उम्र 50 वर्ष निवासी – भैंसापसरा (बलौदाबाजार) , थाना – सिटी कोतवाली , जिला – बलौदाबाजार भाटापारा (छत्तीसगढ़)

Related Articles

Back to top button