Chhattisgarh

प्राणघातक हमलावर की सूचना देने पर रेंज आईजी ने की ईनाम की उद्घोषणा

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

बिलासपुर – पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज , बिलासपुर डा० संजीव शुक्ला ने अज्ञात आरोपियों की सूचना देने / गिरफ्तारी करवाने पर ईनाम की उद्घोषणा की है। आईजी ने अपने उद्घोषणा में लिखा है कि रेंज के जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के थाना बरमकेला के क्षेत्रांतर्गत गत माह 10 नवम्बर 2024 को नित्यानंद पटेल पिता देवधर पटेल उम्र 56 वर्ष निवासी ग्राम लेन्ध्रा थाना – बरमकेला , ग्राम – कुम्हारी में आयोजित कबड्डी मैच देखने गया था। मैच देखने के बाद शाम के सात बजे से आठ बजे के मध्य रोड पर अपने मोटर सायकल के पास खड़ा था। उसी समय किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा पीछे से धारदार हथियार से नित्यानंद पटेल के सिर , कान के पास एवं गर्दन के पीछे भाग में प्राण घातक हमला कर चोट पहुंचाया गया। आहत नित्यानंद का भतीजा प्रार्थी अशोक कुमार पटेल पिता चैतन्य पटेल उम्र 47 वर्ष निवासी लेन्ध्रा थाना में दिनांक 10 नवम्बर 2024 को लिखित आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराने पर अपराध कमाक 177/ 24 धारा 109(1) बीएनएस. अज्ञात अरोपी के विरूद्ध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। प्रकरण में अज्ञात आरोपी घटना घटित कर फरार हो गया है।

आरोपी की पतासाजी / गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक सारंगढ़ बिलाईगढ़ के द्वारा प‌ांच हजार रूपये की उद्घोषणा की गई है किन्तु अज्ञात आरोपियों का अब तक पता नहीं चल पाया है। अतः मैं डॉ. संजीव शुक्ला (भा.पु.से) पुलिस महानिरीक्षक , बिलासपुर रेंज बिलासपुर प्रकरण की गंभीरता को ‘दृष्टिगत रखते हुये पुलिस रेग्युलेशन के पैरा 80-ए में दिये गये शक्तियों का प्रयोग करते हुये घोषणा करता हॅूं कि जो कोईं प्रकरण के उक्त फरार आरोपियों के संबंध में जानकारी देगा , गिरफ्तारी करायेगा या युक्तियुक्त सूचना देगा जिससे प्रकरण के आरोपियों को विधिपूर्वक गिरफ्तार किया जा सके। सूचना पर 30.000 रूपये ( तीस हजार रूपये) नकद राशि से पुरस्कृत किया जावेगा। आरापियों के संबंध में सूचना देने / गिरफ्तार कराने वाले व्यक्ति का नाम गोपनीय रखा जायेगा। ईनाम वितरण का अंतिम निर्णय पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज , बिलासपुर का होगा।

Related Articles

Back to top button