प्रतिबंधित नशीली टेबलेट के अवैध विक्रय में संलिप्त आरोपी जेल दाखिल

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
दुर्ग – मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर घेराबंदी कर थाना मोहन नगर पुलिस ने प्रतिबंधित नशीली टेबलेट के अवैध विक्रय में संलिप्त एक और आरोपी को एनडीपीएस एक्ट के तहत विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया। वहीं प्रकरण में एक और आरोपी को पूर्व में गिरफ्तार की जा चुकी है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय से इस संबंध में मिली विस्तृत जानकारी के अनुसार थाना मोहन नगर क्षेत्र अंतर्गत गत दिवस 30 जनवरी को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि सब्जी मंडी के पास एक व्यक्ति द्वारा प्रतिबंधित नशीली टेबलेट का अवैध विक्रय किया जा रहा है। सूचना पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर आरोपी नितेश यादव को पकड़ा गया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से प्रतिबंधित नशीली टेबलेट अल्प्राजोलम के 13 पैकेट कुल 195 टेबलेट (अनुमानित कीमत 78,000 रूपये) तथा बिक्री की नगद रकम 500 रूपये जप्त की गई। प्रकरण में थाना मोहन नगर में अपराध क्रमांक 101/2026 धारा 8, 22, 27(क) एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध किया गया। धारा सदर अपराध सबूत पाये जाने से थाना मोहन नगर पुलिस ने आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया था।
विवेचना के दौरान आरोपी नितेश यादव के कथन के आधार पर उसके बिक्री पार्टनरखुर्शीद आलम की पतासाजी कर आज उसे भी गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। उक्त कार्यवाही में थाना मोहन नगर की पुलिस टीम की सक्रियता एवं तत्परता सराहनीय रही।
गिरफ्तार आरोपी –
खुर्शीद आलम निवासी – खुर्सीपार , जिला – दुर्ग (छत्तीसगढ़)।
दुर्ग पुलिस की अपील –
दुर्ग पुलिस आम नागरिकों से अपील करती है कि नशे के विरुद्ध अभियान में पुलिस का सहयोग करें तथा नशीले पदार्थों के अवैध व्यापार से संबंधित किसी भी जानकारी को तत्काल पुलिस को सूचित करें। नशे के कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।










