Chhattisgarh

पूर्व माध्यमिक शाला PWD रामपुर में “मेरी सुरक्षा मेरी जिम्मेदारी” कार्यक्रम आयोजित

कोरबा, 21 नवंबर (वेदांत समाचार)। रामपुर के पूर्व माध्यमिक शाला PWD में आज “मेरी सुरक्षा मेरी जिम्मेदारी” और “सुरक्षित समाज में सशक्त नारी” विषय पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों को आत्म सुरक्षा संबंधी सामग्री वितरित की गई।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों में भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव सिंह, नेता प्रतिपक्ष नगर निगम हितानंद अग्रवाल, जनभागिदारी समिति अध्यक्ष संजीव शर्मा, शिव चंदेल, तारकेश मिश्रा, अजय चंद्रा, लकी नंदा और विद्यालय के प्राचार्य लहरे उपस्थित रहे। विद्यार्थी और शिक्षकगण भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में आत्म सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना और समाज में नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा देना था।

Related Articles

Back to top button