बैतूल में शिक्षा मंत्री के कार्यक्रम में अनुपस्थित 4शिक्षक निलंबित: मंत्री के सामने पेंशन को लेकर नारेबाजी की, पढ़िए, किन टीचर्स पर हुई कार्रवाई

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Betul
- Slogans Were Raised In Front Of The Minister Regarding Pension, Read, Action Was Taken On Which Teachers
बैतूल17 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

बैतूल के प्रभारी और स्कूल शिक्षा राज्यमंत्री के बैतूल दौरे के दौरान अनुपस्थित न रहने के कारण 4 शिक्षकों को सस्पेंड कर दिया है। इन्हीं शिक्षकों ने पेंशन को लेकर मंत्री के सामने नारेबाजी भी की थी। कार्यक्रम प्रभात पट्टन में आयोजित था।
मंगलवार को जिले के कुछ शिक्षक प्रभारी मंत्री के क्षेत्र के दौरे के बावजूद शाला से गैरहाजिर थे। यही नहीं वे बाकायदा प्रभारी मंत्री के प्रभातपट्टन में आयोजित कार्यक्रम में भी पहुंच गए। वहां उन्होंने पेंशन को लेकर नारेबाजी तक की। इसे गंभीरता से लेते हुए जिला शिक्षा अधिकारी बैतूल ने 4 शिक्षकों को निलंबित कर दिया। जानकारी के अनुसार, जिला शिक्षा अधिकारी ने बिना पूर्व अनुमति के शासकीय कर्त्तव्य से अनुपस्थित रहने वाले 4 शिक्षकों को निलंबित करने के आदेश दिए हैं। जिन चार शिक्षकों को निलंबित किया है। उनमें प्राथमिक शाला सिरसावाड़ी के प्राथमिक शिक्षक भोजराव गुजरे, सीएसी जन शिक्षा केंद्र प्रभातपट्टन के प्राथमिक शिक्षक रमेश कुमार बारस्कर, प्राथमिक शाला सालबर्ड़ी के प्राथमिक शिक्षक सुनील घोरमाड़े और माध्यमिक शाला मालेगांव के प्राथमिक शिक्षक अशोक साहू शामिल हैं।
Source link