Chhattisgarh

Big Breaking: थप्पड़ की गूंज से थाने में हड़कंप…युवक थाने में घुसकर टी आई को जड़ा तमाचा…!

जांजगीर चांपा। आज जांजगीर कोतवाली में उस समय हड़कंप मच जब महेश नाम के एक व्यक्ति ने टी आई को तमाशा जड़ दिया। देखते ही देखते कोतवाली थाने के अंदर माहौल गरम हो गया। घटना के बाद उस व्यक्ति को अन्य पुलिस आरक्षको ने पकड़ा तब जाकर मामला शांत हो हुआ। घटना किस वजह से हुआ है अभी तक इसका कारण नहीं पता चल पाया। लेकिन जिस व्यक्ति ने टी आई के ऊपर हमला किया है उसका पहले भी कई अपराधिक रिकॉर्ड है। टी आई के ऊपर हुए इस घटना को लेकर शहर वासीयो का अलग-अलग तरह से अपना प्रतिक्रिया आ रही है। लेकिन यह घटना कोई मामूली घटना नहीं है ,पुलिस के सामने कोई अपराधी अगर अधिकारी को ही तमाचा जड़ दे तो उस अधिकारी की इज्जत शहर में क्या रहेगी यह आने वाला समय पता चल पाएगा। घटना की पुष्टि फटाफट न्यूज़ नहीं करता, क्योंकि फटाफट न्यूज़ के पास सिर्फ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार खबर है। अब थाने में लगे सीसीटीवी फुटेज में पूरा मामला स्पष्ट हो पाएगा। जानकारी के अनुसार उस व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है. जांच के बाद आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button