पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-4 गोपालपुर का 37वां वार्षिकोत्सव संपन्न

मुख्य अतिथि CISF कमांडेंट राजीव कुल्हारी रहे, विद्यार्थियों ने दी मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां
कोरबा। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-4, गोपालपुर कोरबा में शुक्रवार, 19 दिसंबर को विद्यालय का 37वां वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के एसटीपीपी दर्री यूनिट, कोरबा के कमांडेंट राजीव कुल्हारी रहे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला स्याहीमुड़ी की प्राचार्य डॉ. श्रीमती फरहाना अली उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य भी गरिमामय रूप से मौजूद रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि एवं विद्यालय के प्राचार्य श्री बी.एस. अहीरे द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। इसके पश्चात विद्यार्थियों ने कथक नृत्य के माध्यम से सरस्वती वंदना प्रस्तुत की, जबकि स्वागत गीत ने समारोह को और भी गरिमामय बना दिया।

प्राचार्य बी.एस. अहीरे ने विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि द्वारा शैक्षणिक सत्र 2024-25 की सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में कक्षा 10वीं एवं 12वीं (विज्ञान व वाणिज्य संकाय) के टॉपर विद्यार्थियों सहित संभागीय एवं राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया।

इसके बाद विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। लोक नृत्यों में छत्तीसगढ़ी, उड़िया, तमिल एवं पंजाबी गीतों पर नृत्य विशेष आकर्षण का केंद्र रहे। बाल वाटिका के नन्हे बच्चों द्वारा प्रस्तुत एक्शन डांस ने दर्शकों का मन मोह लिया। वहीं मोबाइल फोन के दुष्प्रभावों पर आधारित नृत्य नाटिका ने सामाजिक संदेश देते हुए खूब सराहना बटोरी।
मुख्य अतिथि राजीव कुल्हारी ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में विद्यार्थियों के शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं खेलकूद उपलब्धियों की प्रशंसा करते हुए उन्हें उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने विद्यालय के समग्र विकास के प्रयासों की भी सराहना की।
कार्यक्रम के अंत में वरिष्ठ स्नातकोत्तर शिक्षक जी.आर. जांगड़े ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। मंच संचालन श्रीमती एस्थर कुमार एवं कुमारी अंजलि गुप्ता द्वारा किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक-शिक्षिकाओं एस.के. विश्वकर्मा, विनोद कुमार वर्मा, रोशन लकरा, रेनू कुमारी, जयश्री रावतकर, शालिनी देवांगन, विवेक कुमार, दिनेश प्रजापति, ख्याति पाठक, ईश्वरी रजक, अनु जांगला, साहिल चौधरी, रितु, कल्पना, चंचल, चारू सहित समस्त स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।




