सिवनी की बेटी का कमाल: नन्ही बिटिया दीपिका की पढ़ाई का खर्च उठाएंगे छिंदवाड़ा महापौर, नृत्य देखकर हुए आकर्षित

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Seoni
- Chhindwara Mayor Will Bear The Cost Of Education Of Little Girl Deepika, Attracted By Seeing The Dance
सिवनी9 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

आदिवासी नृत्य करके लोगों के दिलो में जगह बनाने वाली सिवनी जिले के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र कुरई विकासखंड अंतर्गत ग्राम विजयपानी के वन ग्राम रीछी में निवासरत अमलेश वाडिवा की बिटिया दीपिका वाडिवा आज कुरई क्षेत्र में किसी पहचान की मोहताज नहीं रही।
बताया जाता है कि मात्र कक्षा दूसरी में पढ़ने वाली इस छोटी बच्ची के नृत्य को देखकर लोग दंग रह जाते है। छिंदवाड़ा जिले के महापौर विक्रम आहके ने एक कार्यक्रम में बिटिया की प्रतिभा देखकर एक अहम निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि उसकी पढ़ाई का खर्चा उठाएंगे।
माता-पिता मजदूरी कर करते हैं गुजारा
कक्षा दूसरी में पढ़ने वाली दीपिका की प्रतिभा देखकर छिंदवाड़ा महापौर विक्रम अहके ने मजदूर की बिटिया की पढ़ाई का पूरा खर्चा उठाने का फैसला किया है। छिंदवाड़ा जिले की ग्राम इसरा उमरिया में सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे महापौर ने इतनी कम उम्र में धारा प्रवाह भाषण और डांस का उत्कृष्ट प्रदर्शन देखकर ये निर्णय लिया।
दीपिका के पिता अमलेश वाडिवा और मां सुनीता मजदूरी कर जैसे-तैसे अपना गुजारा करते हैं। परिवार की माली हालत ऐसी नहीं थी कि वे अपने तीन बच्चों में से एक बेटी दीपिका को उच्च शिक्षा प्रदान कर सकें। लेकिन दीपिका की प्रतिभा देखकर महापौर ने कहा कि आर्थिक समस्या बेटी की पढ़ाई में आडे न आए। इसलिए वे पूरी पढ़ाई अपने खर्चे पर करवाएंगे।
दूसरी में पढ़ती है बालिका
सिवनी जिले के वन ग्राम रीछी के ही सरकारी स्कूल में दीपिका दूसरी कक्षा में अध्ययनरत है। महापौर ने जब दीपिका के परिवारजनों के बारे में पूछा तो गांव वालों ने बताया कि वे मजदूरी करते हैं। जिसके बाद महापौर ने कहा कि बारहवीं तक की पढ़ाई का खर्चा वे स्वयं उठाएंगे। इसके बाद दीपिका की जिस क्षेत्र में रुचि होगी। उस क्षेत्र में अध्यापन के लिए भी पूरी मदद करेंगे।
Source link