Chhattisgarh
Korba Collector ने की बोरेबासी खाने की अपील, सभी अधिकारी मजदूर दिवस में खाएँगे बोरेबासी

कोरबा 30 अप्रैल / कलेक्टर संजीव कुमार झा ने 1 मई को अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर श्रमिकों के सम्मान में जिलेवासियों से बोरे-बासी खाने की अपील की है।
उन्होंने कहा है कि कोरबा की पहचान एक औद्योगिक नगरी के रूप में है,यहाँ के श्रमिकों के परिश्रम से देश को ऊर्जा और देश के विकास को रफ्तार मिलती है। हम ऐसे मेहनतकश मजदूरों श्रमिकों का सम्मान करते हैं और मई दिवस की शुभकामनाएं देते हुए आमनागरिको से अपील करते हैं कि वे श्रमिकों के सम्मान के लिए एक मई को छत्तीसगढ़ के खान-पान, आहार से जुड़े बोरे-बासी को खाएं।
हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इस दिन किसान, मेहनतकश मजदूरों और श्रमिकों के सम्मान में बोरेबासी खाते हैं। उन्होंने आमनागरिको से बोरेबासी खाने की अपील की है।
Follow Us