भोपाल में BJP पार्षद दल की मीटिंग: अध्यक्ष की नाराजगी के बाद नई कुर्सी लगी; कई मुद्दों पर मंथन

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • After The Displeasure Of The Speaker, A New Chair Was Installed; Brainstorming On Many Issues

भोपाल7 मिनट पहले

प्रॉपर्टी एक्सपो के होर्डिंग्स में फोटो लगाने के बाद अब कुर्सी को लेकर नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी की नाराजगी सामने आई है। मंगलवार को हुई बीजेपी पार्षद दल की मीटिंग में कुर्सी की साइज पर उनकी नाराजगी देखने को मिली। ताबड़तोड़ दूसरी कुर्सी लगाई गई। इसके बाद कई मुद्दों पर मंथन हुआ।

भोपाल नगर निगम परिषद की 3 नवंबर को मीटिंग होगी। इसमें कई मुद्दों को मंजूरी मिलेगी। दूसरी ओर विपक्ष ‘शहर सरकार’ को घेरने की रणनीति बना रहा है। परिषद की मीटिंग से पहले मंगलवार को बीजेपी पार्षद दल की मीटिंग हुई। मेयर मालती राय, अध्यक्ष सूर्यवंशी समेत सभी एमआईसी मेंबर और पार्षद मौजूद रहे। बताया जा रहा है कि मीटिंग में अध्यक्ष के लिए छोटी साइज की कुर्सी लगाई गई थी। प्रोटोकॉल का हवाला देते हुए सूर्यवंशी की नाराजगी सामने आई।

पानी-सड़कों के मुद्दों पर घेरेगा विपक्ष
कांग्रेसी पार्षदों ने शहर सरकार को पानी और सड़क जैसे कई मुद्दों पर घेरने की प्लानिंग बनाई है। इसके अलावा जोन के गठन, ईदगाह हिल्स स्थित वाटर फिल्टर प्लांट से क्लोरीन गैस का रिसाव होने, नेता प्रतिपक्ष को चैंबर अलार्ट नहीं होने समेत कई विषय भी शामिल हैं। नेता प्रतिपक्ष शबिस्ता जकी ने कहा कि कई मुद्दों को परिषद की मीटिंग में शामिल नहीं किया गया है। बावजूद इन मुद्दों पर मीटिंग में चर्चा करेंगे।

मेयर ने फ्लाइट चालू करने के लिए लिखा लेटर
महापौर राय ने केंद्रीय नागरिक उड्यन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि भोपाल से रांची एवं भोपाल से कोलकाता जाने वाले यात्रियों की सुविधा के दृष्टिगत फ्लाइट पुनः प्रारंभ की जाए। उक्त दोनों स्थानों के लिए पूर्व में इंडिगो की फ्लाइट संचालित की जा रही थी। कोरोना के चलते यह बंद कर दी गई।

भोपाल स्थित राजा भोज एयरपोर्ट।

भोपाल स्थित राजा भोज एयरपोर्ट।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button