पथ संचलन: शाैर्य पथ संचलन निकालकर दिया नारी शक्ति का संदेश

[ad_1]

बैतूल30 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

विश्व हिंदू परिषद, दुर्गा वाहिनी के संयुक्त तत्वाधान में पथ संचलन न्यू बैतूल ग्राउंड से दुर्गा वाहिनी ने पथ संचलन निकाला। शहर के हर मुख्य मार्ग व बाजार से बेटियां अनुशासित रूप से निकली। दर्जनों स्थानों पर पुष्पवर्षा हुई। ऐसा लगा मानों शहर थम सा गया।

मातृ शक्तियों ने ड्रम की थाप पर घोषवादन किया। राधा कृष्ण मंदिर गंज में पथ संचलन का समापन हुआ। समापन कार्यक्रम में दुर्गा वाहिनी मातृशक्ति बहनों ने अपने रक्त से शस्त्र पूजन कर दुर्गा चालीसा का पाठ दुर्गा माता की आरती कर कार्यक्रम का समापन किया। मातृशक्ति एक साथ जब पथ संचलन पर निकली तो शहर का हर व्यक्ति उन्हें देखकर हतप्रभ ही नजर आया। घोष वादन अाैर दंड के साथ जब बेटियों ने पथ का नेतृत्व किया तो नारी के सशक्तिकरण का अनुमान भी सहज ही हो गया।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button