Chhattisgarh

Janjgir : कलेक्टर ने दुर्घटनाजन्य सड़क स्थलों का किया औचक निरीक्षण

सड़कों के मरम्मत, सुधार और उन्नयन करने अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

जांजगीर-चांपा 25 अप्रैल । कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने आज जिले से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग, राजकीय राजमार्गाे में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु दुर्घटनाजन्य स्थलों का निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर में पेंड्री-बस्ती मार्ग, पेंड्री नहर पुल, नेशनल हाइवे 49 से गुजरने वाले जांजगीर-केरा रोड, रोगदा-बिरगहनी मार्ग और एनएच 49 से केंद्रीय विद्यालय-मुनुन्द रोड का निरीक्षण किया।


इस दौरान कलेक्टर द्वारा निर्माण एजेंसियों के अधिकारियों को आवश्यकतानुसार निर्माण कार्य कर सुगम यातायात व्यवस्था बनाने तथा सड़कों के मरम्मत, सुधार और उन्नयन करने निर्देशित किया। साथ ही सड़कों पर नेशनल हाइवे के मानक अनुसार रोड सेफ्टी साइन बोर्ड लगाने, मार्ग में पर्याप्त संख्या में संकेतक बोर्ड एवं दिशा सूचक बोर्ड लगाने, रोड मार्किंग, रोड का सुधार और उन्नयन करने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान लोक निर्माण विभाग एवं अन्य संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button