Chhattisgarh

नशा एवं अपराध से दूर रहकर लक्ष्य की ओर आगे बढ़ें विद्यार्थी – सीएसपी अजय कुमार

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

रायपुर – बोरिया खुर्द में प्रांजल जीनियस पब्लिक स्कूल द्वारा बच्चों के लिये नशे के विरुद्ध जागरूकता अभियान के तहत निजात कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सीएसपी अजय कुमार ने अपने उद्बोधन में नशा एवं अपराध से दूर रहकर अपनी शिक्षा पूर्ण कर अपनी लक्ष्य की ओर निरंतर आगे बढ़ने को प्रोत्साहित किया।

इसके अलावा उन्होंने प्रत्येक विद्यार्थी को एक अच्छा नागरिक बनने के लिये भी प्रेरित किया। वहीं पुलिस बाल मित्र रोशना डेविड ने जीवन में सफ़ल होने के पांच महत्पूर्ण सिद्धांत अनुशासन , लक्ष्य , पूर्ण शिक्षा , संस्कार एवं सकारत्मक सोच के साथ आगे बढ़ने को प्रोत्साहित किया। उन्होंने 112 एवं अन्य आवश्यक नंबरों की जानकारी भी दी। विद्यालय के प्राचार्य श्रीमती रेखा शर्मा ने बताया कि बच्चों ने नशे के विरोध जंग पर चित्र व स्लोगन प्रतियोगिता में भाग लिया , जिसमें बच्चों को प्रथम , द्वितीय व तृतीय स्थान मिला। बच्चे इस प्रकार के आयोजनों से अत्यधिक जागरूक व सजक होते हैं। इन सारी जानकारी को अपने जीवन में हमेशा उतारने का पूर्ण प्रयास करते हैं , इस प्रकार के रचनात्मक आयोजन विद्यालयों में होते रहे। जिससे बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ अन्य आवश्यक गतिविधियां व समाज में हो रही बुराईयों के प्रति जागरूक होकर , उनसे दूर रहे व अपने परिवार को बचा सकें।

इस दौरान बच्चों के द्वारा शानदार नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया , जिसमें संदेश दिया गया कि नशे के कारण स्वास्थ्य ही नहीं समाज परिवार व देश सब की स्थिति खराब होती है इसलियेे नशे से हमें हमेशा दूर रहना चाहिये। इस आयोजन में विद्यालय के सभी शिक्षक व डायरेक्टर मिस्टर श्याम सुंदर शर्मा , शबाना बैग , चुनेश्वरी साहू , रूपेश्वरी यादव , रीना साहू , अभिषेक सिंह आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button