Chhattisgarh

नरेन्द्र को पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों प्राप्त होगा पीएचडी की उपाधि

कोरबा। अटल बिहारी बाजपेयी विश्विद्यालय बिलासपुर में 4 दिसम्बर 2025 को होने वाले छठवें दीक्षांत समारोह का आयोजन होना तय हो गया है। इसमें 62 स्वर्ण पदक 619 उपाधियां जिसमें से 63 पीएचडी की उपाधि प्रदान की जाएगी। इस छठवें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि भारत के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कोविंद होंगे।


इस दीक्षांत समारोह में प्राथमिक शाला धनुहारपारा (केराकछार) विकास खण्ड- पाली में प्रधान पाठक के पद पर पदस्थ नरेन्द्र प्रताप राठौर को पूर्व महामहिम रामनाथ कोविंद के गरिमामयी उपस्थिति में पीएचडी की उपाधि प्रदान की जाएगी। उन्होंने अपना शोध अध्ययन जे.पी.व वर्मा महाविद्यालय बिलासपुर के प्राचार्य डॉ. एस. एल. निराला के मार्गदर्शन में राजनीति विज्ञान विषय अंतर्गत “मतदान व्यवहार प्रक्रिया में मतदाताओं की प्रभावशीलता का एक विश्लेषणात्मक अध्ययन- कोरबा जिले के विशेष संदर्भ में” विषय पर पूर्ण किया है। नरेन्द्र प्रताप राठौर ने अपनी शिक्षा ग्रामीण अंचल के ही विद्यालयों व महाविद्यालय में पूर्ण किया है, उन्होंने अपनी इस शोध को अपने स्वर्गीय दादा-दादी कलीराम राठौर, फुलवारी बाई राठौर को समर्पित किया है। उनके इस उपलब्धि से परिवार जनों, रिश्तेदारों व मित्रगणों में खुशी का माहौल है व अग्रिम शुभकामनाएं प्रेषित किये हैं।

Related Articles

Back to top button