नगर पालिका परिषद जांजगीर नैला के लिए कांग्रेस पार्टी से आए अध्यक्ष पद के 5 आवेदन तो वहीं 25 वार्ड पार्षदों के लिए 50 से अधिक उम्मीदवारों ने किया आवेदन

जांजगीर, 17 जनवरी । नगरीय निकाय चुनावो की तैयारी में जांजगीर चांपा जिले में दोनों प्रमुख पार्टियों ने कमर कस ली है,पार्षद पद तथा नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए कल जिला मुख्यालय जांजगीर स्थित बीजेपी कार्यालय में टिकिट के लिए आवेदन देने उम्मीदवारो की कतार लगी हुई थी वहीं आज जिला मुख्यालय जांजगीर के एक निजी होटल में कांग्रेस पार्टी के तमाम नेताओं ने उम्मीदवारों के चयन के लिए प्रक्रिया प्रारंभ कर दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर पालिका परिषद जांजगीर नैला के अध्यक्ष पद के लिए आज कुल 5 आवेदन आए तो वहीं 25 वार्ड पार्षदों के लिए 50 से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया।
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक पूर्व मंत्री नोबेल कुमार वर्मा ने बैठक में उपस्थित उम्मीदवारों को संबोधित किया और उनके आवेदन लिए, इस बैठक में विधायक व्यास कश्यप सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।