Chhattisgarh
SOS बाल गृह में दुष्कर्म का मामला पहुंचा केंद्र: BJP ने आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष को पत्र लिख की कार्रवाई की मांग
रायपुर। राजधानी रायपुर के माना SOS बाल गृह में नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया था. इस मामले में अब विपक्ष लगातार सरकार पर हमला बोल रही है.इस मामले को लेकर अब BJP प्रदेश सह मीडिया प्रभारी अनुराग अग्रवाल ने राष्ट्रीय बाल सरंक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो को लिखा पत्र लिखा है. इस पत्र के माध्यम से उन्होंने घटना के जिम्मेदारों पर कार्रवाई करने की मांग की है.पत्र में कहा गया है कि, जून 2021 में माना SOS में नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म हुआ था. गर्भवती होने पर नवंबर 2021 में FIR दर्ज करवाई गई थी. लेकिन इस मामले को महिला एवं बाल विकास विभाग ने दबाकर रखा.
Follow Us