Chhattisgarh

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ पर मुख्यमंत्री साय ने जताया शोक

रायपुर। नई दिल्ली रेल्वे स्टेशन में शनिवार की देर रात भगदड़ मच गई इस भगदड़ में कुंभ जाने वाले श्रद्धालु शामिल थे। मिली जानकारी के अनुसार नई दिल्ली रेल्वे स्टेशन से बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज महाकुंभ जाने के लिए पहुंचे थे लेकिन प्रयागराज जाने वाली ट्रेन विलम्ब से चल रही थी और निर्धारित प्लेटफार्म पर नहीं आकर दूसरे प्लेटफार्म पर आ गई।

जिससे श्रद्धालु ट्रेन बे बैठने के लिए दौड़ते हुए दूसरे प्लेटफार्म की ओर भागने लगे जिससे भगदड़ मच गई और बहुत से लोग नीचे गिर गए जिनके ऊपर से लोग गुजरते रहे।

इस घटना में लगभग 18 लोगों की मौत हो हैं जिनमें से 14 महिलाएं और 4 बच्ची शामिल हैं। वही 25 से अधिक लोग घायल बताया जा रहा है जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं और उनका उपचार चल रहा हैं।

इस घटना को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दुःख जताया हैं उन्होंने अपने सोशल मीडिया X पर ट्वीट किया और लिखा नई दिल्ली रेल्वे स्टेशन में घटित भगदड़ की दुर्भाग्यपूर्ण घटना में कई लोगों की मृत्यु और कई लोगों के घायल होने की खबर अत्यंत दुःखद है।

ईश्वर से दिवंगतों की आत्मा की शांति एवं शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करने व घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।

Related Articles

Back to top button