Chhattisgarh

CG BREAKING : 4 साल से अटकी SI भर्ती परीक्षा स्थगित, 65 हजार अभ्यार्थियों को बड़ा झटका

रायपुर।  व्यापमं ने 6 नवंबर को होने वाली 4 साल से अटकी SI भर्ती परीक्षा स्थगित (SI recruitment exam postponed) कर दी है। 65 हजार अभ्यार्थियों को बड़ा झटका लगा है । पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा सूबेदार, उपनिरीक्षक, उपनिरीक्षक (विशेष शाखा). प्लाटून कमांडर, उपनिरीक्षक (अंगुल चिन्ह) उप निरीक्षक (प्रश्नाधीन दस्तावेज). उप निरीक्षक (कम्प्यूटर), उप निरीक्षक (रेडियो) के रिक्त पदों पर प्रारंभिक लिखित मर्ती परीक्षा (PRPE22) का आयोजन दिनांक 06.11.2022 को अपरान्ह 2.00 से 4.15 बजे तक किया जाना था।

बता दें कि अगस्त 2018 में परीक्षा का नोटिफिकेशन आया था, प्रारंभिक लिखित भर्ती परीक्षा (PRPE22) जो दिनांक 06 नवम्बर 2022 को आयोजित किया जाना था, जिसे अपरिहार्य कारणों की वजह से स्थगित कर दिया गया है। आगामी परीक्षा की तिथि की जानकारी छ.ग. व्यापम की वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर बाद में दी जायेगी।

Related Articles

Back to top button