धान उपार्जन में समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु तहसील-स्तरीय हेल्प-डेस्क गठितकलेक्टर के निर्देश पर जारी हुई सूची, किसानों को समय पर सहायता मिलेगी

खैरागढ 25 नवम्बर 2025//
धान उपार्जन वर्ष 2025-26 के दौरान किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, गंडई-छुईखदान द्वारा तीनों तहसीलों में हेल्प-डेस्क का गठन किया गया है। प्रत्येक तहसील में राजस्व अधिकारी, सहायक कर्मचारी एवं नोडल अधिकारियों की टीम बनाकर मोबाइल नंबर जारी किए गए हैं, ताकि किसान सीधे संपर्क कर समस्या का समाधान करा सकें।
अनुविभागीय स्तर हेल्प डेस्क में छुईखदान के लिए प्रभारी अधिकारी श्रीमती मोक्षदा देवांगन, तहसीलदार छुईखदान, (मो. 7415531414) हैं, जिनके सहायक योगेश धनगुन, राजस्व निरीक्षक, (मो. 8085328715), वृशाली नायडू, राजस्व निरीक्षक, (मो. 9479227999), अनुज पांडे, सह-कार्य, (मो. 9301205545), मोतीलाल साहू, ग्रा.कृ.वि.अधि., (मो. 9589747455), और अवंत कुमार सहा.ग्रा.कृ.वि.अधि., (मो. 7987795789) हैं।
गंडई के लिए प्रभारी अधिकारी श्रीमती नेहा ध्रुव, तहसीलदार, (मो. 7415531414) हैं।जिनके सहायक राजेंद्र ठाकुर, राजस्व निरीक्षक, (मो. 9630329666), सुश्री रेवती वट्टी, स्टेनो टाइपिस्ट, (मो. 9174634657), ओमप्रकाश पटेल, ग्रा.कृ.वि.अधि., (मो. 9630329666), और तीरथ साहू, ग्रा.कृ.वि.अधि., (मो. 9131420857) हैं।
साल्हेवारा के लिए प्रभारी अधिकारी मोहन लाल झारिया, प्रभारी तहसीलदार, (मो. 9993789156) हैं, जिनके सहायक सुलेश वर्मा, राजस्व निरीक्षक, (मो. 700665247), राधेश्याम यादव, राजस्व निरीक्षक, (मो. 7898685247), जे. एस. मेरावी, ग्रा.कृ.वि.अधि., (मो. 9669824569), और डी.के. धुर्वे, ग्रा.कृ.वि.अधि., (मो. 9406038427) हैं।
शिकायत निवारण हेतु विभागीय अधिकारियों में कृषि विभाग से एस ए डी ओ. (मो. 6260403154) और श्री डहरिया एस डी ओ (मो. 9685053837) शामिल हैं, जबकि खाद्य विभाग से दीपक कुमार धनकर, खाद्य अधिकारी, (मो.9171041312) और सुश्री डालेश्वरी देवहरि, खाद्य निरीक्षक, (मो. 8982972402) शामिल हैं।




