Entertainment
रॉयल स्टैग बैरल सेलेक्ट लार्ज शॉर्ट फिल्म्स ने MAMI मुंबई फिल्म फेस्टिवल 2024 के साथ साझेदारी की

मुंबई, 15 अक्टूबर 2024। रॉयल स्टैग बैरल सेलेक्ट लार्ज शॉर्ट फिल्म्स ने MAMI मुंबई फिल्म फेस्टिवल 2024 के साथ साझेदारी की घोषणा की। इस साझेदारी के तहत, दो नई ओरिजिनल शॉर्ट फिल्मों का प्रीमियर किया जाएगा और शॉर्ट फिल्म कॉन्टेस्ट आयोजित किया जाएगा।
पर्नोड रिकार्ड इंडिया के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर एवं ग्लोबल बिजनेस डेवलपमेंट के हेड कार्तिक मोहिंद्रा ने कहा, “रॉयल स्टैग बैरल सेलेक्ट लार्ज शॉर्ट फिल्म्स शॉर्ट फिल्मों का एक खास डेस्टिनेशन बन गई है।”
MAMI मुंबई फिल्म फेस्टिवल की आर्टिस्टिक डायरेक्टर दीप्ति डी.कुन्हा ने कहा, “हम रॉयल स्टैग बैरल सेलेक्ट लार्ज शॉर्ट फिल्म्स के साथ अपने सहयोग को आगे बढ़ाते हुए बेहद उत्साहित हैं।”
इस साझेदारी के तहत:
- रॉयल स्टैग बैरल सेलेक्ट लार्ज शॉर्ट फिल्म्स प्रीमियर: दो नई ओरिजिनल शॉर्ट फिल्मों का प्रीमियर किया जाएगा।
- शॉर्ट फिल्म कॉन्टेस्ट: शॉर्टलिस्ट की गई टॉप 10 फिल्मों को फेस्टिवल में प्रदर्शित किया जाएगा और ‘सर्वश्रेष्ठ फिल्म’ कैटेगरी के विजेताओं की घोषणा की जाएगी।
फेस्टिवल 19 अक्टूबर से 24 अक्टूबर, 2024 तक आयोजित होगा।
Follow Us