Chhattisgarh

धमतरी पुलिस की तत्परता से आम नागरिक को मिली बड़ी राहत, गलत खाते में गई 1.60 लाख की राशि वापस

धमतरी, 05 नवंबर । पुलिस की त्वरित कार्रवाई और जनसेवा के प्रति संवेदनशीलता एक बार फिर सामने आई है। जिले के ग्राम नवांगांव कंडेल, थाना अर्जुनी निवासी घनश्याम राजपुरिया के खाते से गलती से ट्रांसफर हुई 1.60 लाख रुपये की राशि धमतरी पुलिस की सक्रियता से वापस मिल गई।

घनश्याम राजपुरिया ने पुलिस अधीक्षक धमतरी सूरज सिंह परिहार को जानकारी दी थी कि उनके द्वारा आरटीजीएस (RTGS) के माध्यम से गलतीवश 1,60,000 रुपये एक गलत बैंक खाते में ट्रांसफर हो गए हैं। शिकायत पर एसपी परिहार ने तत्काल जांच के निर्देश दिए।

जांच में यह बात सामने आई कि आवेदक ने जनवरी 2025 में आयशर ट्रैक्टर डीलर “साहू एग्रो” कुरूद से एक नया ट्रैक्टर खरीदा था, जिसकी कुल कीमत 7.50 लाख रुपये थी। इसमें से 5.50 लाख रुपये नकद अदा कर, शेष 2 लाख रुपये में से 1.60 लाख रुपये 12 जून 2025 को आरटीजीएस के माध्यम से भुगतान किए गए थे। लेकिन ट्रांसफर के दौरान खाता नंबर गलत अंकित होने से यह राशि किसी अज्ञात व्यक्ति के खाते में चली गई।

पुलिस की जांच में यह खाता राजेन्द्र रेड्डी मराम, निवासी मियापुर (हैदराबाद, तेलंगाना) का पाया गया। धमतरी पुलिस ने केनरा बैंक के माध्यम से खाता धारक से संपर्क स्थापित किया और पूरी स्थिति से अवगत कराया। खाता धारक ने ईमानदारी दिखाते हुए पूर्ण सहयोग किया और 4 अक्टूबर 2025 को 1.60 लाख रुपये की पूरी राशि आवेदक के खाते में वापस कर दी।

राशि वापस मिलने के बाद घनश्याम राजपुरिया ने पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार और धमतरी पुलिस के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया।

धमतरी पुलिस ने कहा कि उनका उद्देश्य केवल अपराध नियंत्रण तक सीमित नहीं है, बल्कि जनता की सहायता, पारदर्शिता और जनहित के मामलों में भी त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई करना उनकी प्राथमिकता है।

Related Articles

Back to top button