शस्त्रों की प्रदर्शनी: पुलिस झंडा दिवस पर लगाई शस्त्र प्रदर्शनी, शहीदों को किया नमन

[ad_1]

दमोह37 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
पुलिस कंट्रोल रूम में लगाई गई शस्त्रों एवं आपदा प्रबंधन बचाव सामग्री की प्रदर्शनी। - Dainik Bhaskar

पुलिस कंट्रोल रूम में लगाई गई शस्त्रों एवं आपदा प्रबंधन बचाव सामग्री की प्रदर्शनी।

पुलिस झंडा दिवस के अवसर पर पुराने पुलिस कंट्रोल रूम में शस्त्रों की प्रदर्शनी लगाई गई। जिसमें दंगों के दौरान उपयोग किए जाने वाले विभिन्न मशीनगन, रिवाल्वर, ग्लास पिस्टल, कार्बन मशीन स्टेन गन, 38 एमएम टियर गैसगन, लांचर टियरगैस, अश्रगबैस सामग्री सहित बज्र वाहन रखे गए। वहीं आपदा प्रबंधन के बचाव दल द्वारा बाढ़, आग जैसी आपदाओं के समय उपयोग में आने वाली विभिन्न सामग्री की प्रदर्शनी लगाई गई।

जिससे देखने के लिए पुलिसकर्मियों के अलावा आम लोग भी पहुंचे। वहीं झंडा दिवस के अवसर पर मप्र के वीर शहीदों की फोटो प्रदर्शनी लगाई गई। इस दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री प्रहलाद पटेल, कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य, एसपी डीआर तेनीवार सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्होंने पुलिस बल के बच्चों के लिए बनाई गई लायब्रेरी की सराहना की।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह अच्छी बात है कि पुलिस विभाग ने लगभग 100 वर्ष पुरानी भवन में एक लाइब्रेरी पुलिस बल के बच्चों के लिए बनाई है, यह एक नई परंपरा शुरू की है। जिसमें प्रदेश के जिन पुलिस अधिकारियों ने बलिदान दिया है, उनको भी प्रदर्शित करने का काम किया है। पुलिस बल के जिन लोगों ने बलिदान दिया है, भले ही उन्होंने किसी भी जिले में उत्तरदायित्वों का निर्वहन करते हुए अपनी देह त्यागी है, उनको सम्मान देने का जब अवसर मिलता है, तो मेरे जैसे लोग भी गौरवान्वित महसूस करते हैं।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button