Chhattisgarh

देश के विकास में शिक्षा का सबसे बड़ा योगदान डॉक्टर आलोक शुक्ला

  • जिला स्तरीय ऑनलाइन हिंदी व्याख्याता के समूह को पूर्व शिक्षा सचिव ने किया संबोधित

रायपुर, 30 दिसंबर । जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट के तत्वाधान में आयोजित हिंदी विषय पर व्याख्याताओं का प्रशिक्षण ऑनलाइन मोड पर दिनांक 29 से लेकर 31 तक प्रायोजित किया गया है। आज द्वितीय दिवस इस प्रशिक्षण शिविर में मार्गदर्शक मंडल दीपक यादव एव अमित देवांगन जी के द्वारा हिंदी अध्ययन अध्यापन संबंधी कई विषयों पर अपने विचार रखे गए। इसी चरण में छत्तीसगढ़ राज्य के पूर्व शिक्षा सचिव डॉक्टर आलोक शुक्ला जी के द्वारा जिले के हिंदी व्याख्याताओं के समूह को गूगल मीट के द्वारा संबोधित किया गया।

अपने संबोधन में उन्होंने जिले के प्रशिक्षकों दीपक यादव एवं अमित देवांगन साथ ही साथ राज्यपाल पुरस्कृत व्याख्याता अनुराग तिवारी का आभार व्यक्त किया कि उन्होंने एक मंच प्रदान जिससे वे जिले के शिक्षकों से जुड़ सके। उद्बोधन की कड़ी में उन्होंने बताया कि उनकी माताजी से उन्हें हिंदी की शिक्षा मिली।उन्होंने कहा कि मूल रूप से वे विज्ञान विषय के विद्यार्थी रहे हैं परंतु माता जी के सानिध्य में रहकर उन्हें हिंदी प्रेम की शिक्षा मिली। प्रशासनिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए भी वे एक अध्यापक की भांति शिक्षा विभाग से किसी न किसी रूप में जुड़े रहे। आज जब उनके पास कोई भी प्रशासनिक उत्तरदायित्व नहीं है इसके बावजूद भी हिंदी विषय पर कैसे कार्य किया जाए, इस विषय को लेकर हमेशा उनके मन में चिंता समाई रहती है, इसी कारण उन्होंने अपना खुद का यूट्यूब चैनल निकाला है, जिसके द्वारा वे हिंदी के कवियों का परिचय देते रहते हैं। डॉ आलोक शुक्ला जी ने बताया कि वर्तमान में वे कक्षा 12वीं के आरोह विषय के काव्य खंड में अनेक कवियों के जीवन परिचय और उनकी रचनाओं की सरल रूप में व्याख्या कर रहे हैं। उन्होंने हिंदी विषय के व्याख्याताओ से आह्वान किया कोई भी कार्य छोटा या बड़ा नहीं होता बात मन से करने की होती है, हम सब यदि प्राण पण से हिंदी के साथ सभी विषयों के विकास के लिए जुट जाएं तो वह दिन दूर नहीं जब छत्तीसगढ़ का शिक्षा के क्षेत्र में अपना नाम एवं कद होगा। डॉ आलोक शुक्ला जी के उद्बोधन को जिला जांजगीर के सभी व्याख्याता ने ध्यान पूर्वक सुना और हिंदी के विषय में जो जानकारियां उन्होंने दी उसका लाभ हासिल किया। हिंदी के प्रशिक्षक गण दीपक यादव एवं अमित देवांगन के साथ-साथ ललित उपाध्याय अनुराग तिवारी एवं जुगल किशोर शुक्ला ने भी पूर्व शिक्षा सचिव का आभार व्यक्त किया, इतना कीमती समय आज जिले के व्याख्याता को दिया।

Related Articles

Back to top button