Chhattisgarh

कोरबा जिले के कांजीपानी गांव में अवैध शराब व गांजा बिक्री पर रोक की मांग, ग्रामीणों ने कलेक्टर से की शिकायत

सुरेंद्र ठाकुर,कोरबा। ग्राम पंचायत कांजीपानी में बीते कई वर्षों से अवैध शराब और गांजा की खुलेआम बिक्री से ग्रामीण परेशान हैं। गांव की शांति व्यवस्था लगातार बिगड़ रही है और स्थिति यह है कि युवा वर्ग, किशोर, यहां तक कि स्कूल के छोटे बच्चे भी नशे की चपेट में आ रहे हैं।

ग्रामीणों के अनुसार, ग्राम से मात्र दो किलोमीटर की दूरी पर चैतमा पुलिस चौकी स्थित है, इसके बावजूद किसी तरह की प्रभावी कार्रवाई न होने से अवैध कारोबारियों के हौसले बढ़ते जा रहे हैं। नशे का अवैध व्यापार रोकने की मांग को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है।

ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों ने बताया कि पिछले एक वर्ष से महिला समूहों एवं गांव के जागरूक नागरिकों द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। लोगों को घर-घर जाकर शराब बनाना और बेचना बंद करने के लिए समझाइश दी जा रही है। इसके बावजूद स्थानीय पुलिस कार्यवाही नहीं कर रही है, जिससे नशा बेचने वाले लोग महिला समूहों और जनप्रतिनिधियों को खुलेआम धमकी दे रहे हैं कि वे किसी भी कीमत पर अपना अवैध काम बंद नहीं करेंगे।

इस गंभीर स्थिति को देखते हुए ग्राम पंचायत कांजीपानी की सरपंच टकेश्वरी कंवर, उपसरपंच तुषार धोबी, पंच मधु कंवर, महिला समूह एवं ग्रामीणजन संयुक्त रूप से कलेक्टर कोरबा को ज्ञापन सौंपने पहुंचे। उन्होंने अवैध शराब और गांजा बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने तथा ऐसी गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

कलेक्टर महोदय ने ग्रामीणों द्वारा उठाई गई समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए आश्वासन दिया कि प्रशासन इस मामले में पूरी तरह सहयोग करेगा और गांव को नशामुक्त बनाने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। ग्रामीणों ने अपेक्षा जताई है कि प्रशासनिक कार्रवाई के बाद गांव में अवैध गतिविधियां खत्म होंगी और माहौल फिर से सुरक्षित बनेगा।

Related Articles

Back to top button