ऑडियो वीडियो- वायरल होने पर विधायक की सफाई: अहिरवार समाज से कहा-मेरे शब्दों से समाज आहत हुआ है इसलिए मुझे माफ कीजिए

[ad_1]
निवाड़ी25 मिनट पहले
पृथ्वीपुर विधायक शिशुपाल यादव ने वीडियो जारी कर वायरल ऑडियो को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। इस वीडियो में उन्होंने अहिरवार समाज के बंधुजनों से माफी मांगी है और कांग्रेस द्वारा फैलाई जा रही भ्रामक बातों में ना आने की बात कही है।
वीडियो में विधायक शिशुपाल यादव ने कहा कि विगत दिनों सोशल मीडिया के माध्यम से मेरा एक ऑडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मेरे द्वारा यशपाल नाम के व्यक्ति से बात की जा रही है। इस बातचीत के दौरान मेरे द्वारा कहे गए शब्द विशेष से अहिरवार समाज के बंधुजनों को आघात पहुंचा है, मैं उसके लिए सभी समूचे समाज से माफी मांगता हूं और सभी से अपील करता हूं। कांग्रेस द्वारा फैलाई जा रही भ्रामक बातों में ना आएं। मेरे द्वारा विधानसभा में निरंतर जो कार्य किए जा रहे हैं वो सभी जनता के बीच में है। जब से आप लोगों ने मुझे सेवा करने का अवसर प्रदान किया है, तब से दिन हो या रात निरंतर जन सेवा में लगा हूं और आगे भी आपकी सेवा में सदैव तत्पर रहूंगा।
मैंने छोटे से कार्यकाल में केवल विधानसभावासियों की मदद और क्षेत्र का विकास करने का प्रयास किया है। उन्होंने सभी से हाथ जोड़ कर माफी मांगी है और कहा कि मेरे किसी शब्द विशेष से आप को आहत पहुंचा है, उसके लिए अपना बेटा, भाई और मित्र समझकर क्षमा करें। मेरा उद्देश्य किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था। मैं आपको यह विश्वास दिलाता हूं कि जब भी आप मुझे आपकी मदद के लिए कहेंगे मैं कंधे से कंधा मिलाकर आपकी मदद के लिए सदैव खड़ा रहूंगा।
Source link