Chhattisgarh

कोरबा के बरबसपुर में 100 करोड़ से अधिक की लागत से बनेगा कंप्रेस्ड बायोगैस संयंत्र

कोरबा। जिले के बरबसपुर क्षेत्र में प्रस्तावित कंप्रेस्ड बायोगैस (सीबीजी) संयंत्र की स्थापना पर 100 करोड़ रुपये से अधिक की राशि खर्च की जाएगी। इस परियोजना के लिए नगर निगम कोरबा 10 एकड़ भूमि 30 वर्ष की लीज पर गेल इंडिया लिमिटेड को देगा। भूमि लीज से संबंधित प्रक्रिया अंतिम चरण में है, जिसके बाद कंपनी द्वारा टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

संयंत्र की स्थापना से नगर निगम क्षेत्र में गीले कचरे के निपटान की समस्या का स्थायी समाधान हो सकेगा। यह परियोजना प्रदेश के छह नगरीय निकायों में कंप्रेस्ड बायोगैस केंद्र स्थापना की योजना का हिस्सा है। इसके लिए 17 जनवरी 2025 को छत्तीसगढ़ बायोफ्यूल विकास प्राधिकरण, गेल इंडिया लिमिटेड और भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए थे, जिसमें कोरबा नगर निगम भी शामिल है।

एमओयू के तहत गेल इंडिया लिमिटेड द्वारा विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन (डीपीआर) तैयार किया जा चुका है। प्रशासन से भूमि आवंटन मिलने के बाद गेल इंडिया के अधिकारियों की टीम स्थल निरीक्षण भी कर चुकी है। वर्तमान में नगर निगम क्षेत्र के 67 वार्डों से प्रतिदिन लगभग 50 टन ठोस अपशिष्ट निकलता है।

बायोगैस उत्पादन केवल गीले कचरे से किया जाएगा। इसके लिए कोरबा नगर निगम के साथ नगर पालिका दीपका, बांकीमोंगरा, कटघोरा तथा नगर पंचायत छुरी से भी गीला कचरा लिया जाएगा। प्रस्तावित संयंत्र की क्षमता 100 टन प्रतिदिन रखी गई है, जिससे भविष्य में विस्तार की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

संयंत्र की स्थापना में पूरा निवेश गेल इंडिया लिमिटेड और भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा किया जाएगा। नगर निगम को इस परियोजना में किसी प्रकार की राशि खर्च नहीं करनी होगी। संयंत्र में उत्पादित बायोगैस की बॉटलिंग भी कंपनी द्वारा ही की जाएगी। कचरे के संग्रहण और संयंत्र तक परिवहन को लेकर अलग से विस्तृत योजना तैयार की जा रही है।

इसके साथ ही सूखे कचरे के निपटान के लिए भी नगर निगम ने तैयारी कर ली है। बरबसपुर में ट्रॉमिल मशीन की स्थापना की जाएगी, जिससे सूखे कचरे के पृथक्करण और निपटान में सहायता मिलेगी।

नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय तिवारी ने बताया कि कंपनी के साथ जमीन से संबंधित लीज एग्रीमेंट की प्रक्रिया चल रही है। इसके पूर्ण होते ही टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा कि नए साल में संयंत्र निर्माण कार्य शुरू होने की संभावना है।

Related Articles

Back to top button