भिलाई में कार चालक की क्रूर हरकत : सड़क किनारे बैठे कुत्ते पर चढ़ाई कार, वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में बढ़ा आक्रोश

भिलाई, 25 अक्टूबर । भिलाई के कोहका बजरंग चौक में मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। बुधवार की रात करीब 10 बजे एक कार चालक ने सड़क किनारे बैठे कुत्ते पर जानबूझकर कार चढ़ा दी। यह पूरी वारदात पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद स्थानीय लोगों और डॉग लवर्स में भारी आक्रोश है।
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सफेद रंग की कार ने पहले रफ्तार धीमी की, फिर अचानक तेज करते हुए कुत्ते को कुचल दिया और मौके से फरार हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायल कुत्ते को तत्काल पशु चिकित्सक के पास पहुंचाया। डॉक्टरों के अनुसार कुत्ते की हालत फिलहाल स्थिर है, लेकिन उसे गंभीर चोटें आई हैं।
इस घटना की सबसे बड़ी चिंता यह है कि अब तक आरोपी चालक की पहचान नहीं हो पाई है। वीडियो में कार का नंबर स्पष्ट दिखाई नहीं दे रहा है, जिसके कारण पुलिस के लिए जांच मुश्किल हो गई है। अभी तक इस मामले में कोई औपचारिक शिकायत भी दर्ज नहीं हुई है।
स्थानीय निवासियों ने बताया कि बजरंग चौक जैसे घनी आबादी वाले क्षेत्र में इस तरह की लापरवाहीपूर्ण ड्राइविंग आम होती जा रही है। लोगों ने प्रशासन से ऐसे क्षेत्रों में निगरानी बढ़ाने और ट्रैफिक नियमों का कड़ाई से पालन कराने की मांग की है।
वहीं, डॉग लवर्स और पशु अधिकार कार्यकर्ताओं ने इस घटना पर कड़ी नाराजगी जताई है। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर आरोपी के खिलाफ जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराने के लिए आगे आएंगे। साथ ही लोगों से अपील की गई है कि ऐसी घटनाओं पर चुप न रहें और तत्काल पुलिस को सूचना दें।










