खंडवा में अनंत चतुदर्शी पर विवाद, पथराव: कार सवार रईसजादे बोले- कोतवाली जला देंगे, पुलिस ने दी खुराक; इधर, कांग्रेस नेता के बुजुर्ग पिता को टीआई ने पीटा, विरोध

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Khandwa
- The Nobles Who Were Riding The Car Said The Police Will Burn, The Police Gave Food; Here, Congress Leader’s Elderly Father Was Beaten Up By TI, Protest
खंडवा6 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

कहारवाडी क्षेत्र में पुलिस ने लाठीचार्ज किया।
खंडवा में अनंत चतुदर्शी पर विवाद के कई मामले आए है, आमजन पुलिस कार्रवाई का विरोध कर रहे है, वहीं समर्थन भी। पहला मामला रात 12 बजे का है, एसयूवी कार में सवार तीन युवक थाना कोतवाली के सामने से निकले और नारे लगाए कि कोतवाली खत्म कर देंगे, काेतवाली जला देंगे। पुलिस जवानों ने कार का पीछा किया, कार 120 की स्पीड में थी, चंद मिनटों में वह सिंधी कॉलोनी तक पहुंच गई। जहां से जवानों ने कार में नारा लगाने वाले रुद्रांश ओझा को उठाया और थाना कोतवाली लेकर आए। यहां पुलिस जवानों ने ऐसा सबक सिखाया पैर, हाथ में लाठियों के निशान छोड़ दिए।
दूसरा, मामला आज सुबह 6 बजे का है, जिसे लेकर पुलिस के खिलाफ करनी सेना व मराठा समाज ने सोशल मीडिया पर मोर्चा खोल दिया है। मामला यह था कि संजय नगर, दादाजी वार्ड निवासी नामदेव थिटे भगवान खाटूश्याम की झांकी वाले ट्रैक्टर को चला रहे थे। सुबह 6 बजे कहारवाड़ी के पास नामदेव थिटे को पानी की प्यास लगी तो वह ट्रैक्टर की ड्राइवर सीट से उतरकर पानी पीने चले गए। पानी पीकर आए तो थाना मोघट रोड टीआई ईश्वरसिंह चौहान ने बदसलूकी की।
बुजुर्ग थिटे को टीआई की बदसलूकी का विरोध करना भारी पड़ गया। पहले टीआई ने पीटा, फिर पुलिस के जवान थाना कोतवाली ले गए, जहां लाठियां बरसाई गई। घायलावस्था में परिजन उन्हें जिला अस्पताल ले गए, जहां उनका इलाज चल रहा है। वे कांग्रेस नेता व दादाजी वार्ड से पार्षद का चुनाव लड़े युवा नेता देवेंद्र थिटे के पिता है। टीआई ईश्वरसिंह चौहान व पुलिस के प्रति लोगों का विरोध जारी है।
मामले में कोई अफसर जवाब नहीं दे सका
मामले में भास्कर ने सीएसपी को कॉल किया लेकिन उन्होंने रिसीव नहीं किया। वहीं थाना कोतवाली टीआई का मोबाइल किसी जवान ने रिसीव किया। मोघट टीआई का मोबाइल स्वीच ऑफ बताया।

सुबह पथराव पर लाठीचार्ज, कार्रवाई किसी पर नहीं
झांकी वाले कहारवाड़ी रुट पर सुबह पथराव होने पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया था। लेकिन पुलिस ने किसी पर कार्रवाई नहीं की। जबकि पत्थरबाजों की पहचान ड्रोन वीडियोग्राफी से होना आसान है।
कार सवार रईसजादों के हाथ पर चले लटठे


Source link