CM पर बरसे कमलनाथ!: जिला और जनपद पंचायत सदस्यों के सम्मेलन में बोले – जहां नदी नहीं वहां भी पुल की घोषणा कर देते है शिवराज

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Chhindwara
  • Said In The Conference Of District And District Panchayat Members Shivraj Announces The Bridge Even Where There Is No River

छिंदवाड़ा23 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

छिंदवाड़ा में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एक बार फिर से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि 18 वर्षों में शिवराज सिंह चौहान 20 हजार घोषणाएं कर चुके हैं। वे घोषणावीर बन चुके हैं। जहां नदी नहीं होती वहां भी पुल निर्माण की घोषणा कर देते हैं। भाजपा के पास अब पुलिस, पैसा और प्रशासन बचा है। जनाधार तो पहले ही खो चुके हैं।

दरअसल नागपुर रोड स्थित शहनाई लॉन में जिपं और जनपद के सदस्यों व हारे हुए प्रत्याशियों व कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। कमलनाथ ने कहा कहा कि हमने 15 महीने की सरकार में 27 लाख किसानों का कर्ज माफ पहली किश्त में ही कर दिया था, आगे भी निरंतर यह प्रक्रिया जारी थी, षड्यंत्र रचकर भाजपा ने सरकार लूट ली और हम शेष किसानों का कर्ज माफ नहीं कर पाए।

इस सम्मेलन में पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना, प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष गंगा प्रसाद तिवारी, जिला कांग्रेस अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे, श्रीमती नेहा सिंह, जिला पंचायत उपाध्यक्ष अमित सक्सेना, महापौर विक्रम अहके, व सातों विधायक व तमाम पदाधिकारी उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button