Chhattisgarh

बस्तर जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से 50 स्थायी वारंटी गिरफ्तार

जगदलपुर,1 दिसंबर। जिले में असमाजिक तत्वों के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में बस्तर जिला के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कई वर्षो से फरार चल रहे स्थायी वारंटियों पर विशेष अभियान चलाया गया है। पुलिस ने 50 स्थायी वारंटियों को गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायालय में पेश किया गया।

बस्तर एसपी जितेन्द्र सिंह मीणा, एएसपी निवेदिता पॉल के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के पर्यवेक्षण में अलग-अलग टीम गठित कर स्थायी वारंटी पर कार्यवाही हेतु रवाना किया गया। जिले के ऐसे अपराधी जो अपराध कारित कर, लम्बे समय से फरार चल रहे थे, जिस पर माननीय न्यायालय द्वारा स्थायी वारंट जारी किया गया था। ऐसे फरार स्थायी वारंटियों पर विशेष अभियान के तहत् धरपकड़ कार्यवाही किया गया है। जिले के थाना कोतवाली से 15, थाना बोधघाट-17, थाना भानपुरी-09, थाना नगरनार-05, थाना बस्तर-03 एवं थाना लोहण्डीगुडा-01 सहित 50 वारंटीयों को पता तलाश कर गिरफ्तारी के बाद न्यायालय में पेश किया गया।

Related Articles

Back to top button