डिप्टी सीएम साव ने नव दम्पत्तियों को उपहार प्रदान कर दी शादी की बधाई

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
रायपुर – प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरुण साव आज मुंगेली जिले के लोरमी में आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में शामिल हुये। उन्होंने समारोह में चौदह नव दंपत्तियों को उपहार और विवाह प्रमाण पत्र प्रदान कर शादी की बधाई और शुभकामनायें दीं। उन्होंने सभी के सुखमय दाम्पत्य जीवन की कामना की।
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा लोरमी के मंगल भवन में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में चौदह जोड़ों की पारम्परिक रीति-रिवाज से शादी सम्पन्न कराई गई। उपमुख्यमंत्री साव ने सामूहिक विवाह समारोह को संबोधित करते हुये कहा कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना गरीब परिवार की बेटियों के लिये वरदान है। बेटियों का विवाह बिना किसी पारिवारिक खर्च के आसानी से हो , इसके लिये शासन द्वारा पचास हजार रुपये प्रदान किया जाता है। योजना के तहत सभी रीति-रिवाजों और परम्परा का पालन करते हुये विवाह संपन्न कराया जाता है। इस योजना से गरीब परिवारों को अपनी बेटियों के विवाह की चिंता से मुक्ति मिली है।
राज्य शासन की मुख्यमंत्री कन्या सामूहिक विवाह योजना में कन्या के वैवाहिक आयोजन के लिये आठ हजार रुपये , वर-वधू के कपड़े , श्रृंगार सामाग्री , जूते-चप्पल , चुनरी , साफा , मंगलसूत्र सहित अन्य आवश्यक सामाग्रियों के लिये सात हजार रुपए और वधू को बैंक से भुगतान के लिये पैंतीस हजार रुपये का ड्रॉफ्ट दिया जाता है। समारोह में स्थानीय जनप्रतिनिधि , गणमान्य नागरिक और प्रशासनिक अधिकारी बड़ी संख्या में शामिल हुये।